लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस गंगा एक्सप्रेस वे की घोषणा की थी वह अब जमीन पर निर्माण की रफ्तार पकड़ेगा। सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल इस प्रोजेक्ट के एलाइनमेंट को कैबिनेट ने अंतिम मंजूरी दे दी। मेरठ से प्रयागराज तक 594 किलोमीटर लंबा यह गंगा एक्सप्रेस-वे कुल 12 शहरों से होकर गुजरेगा जिसकी लागत लगभग 36402 करोड़ रुपये अंकित की गई है।
यह भी पढ़ें: 26/11 की 12वीं बरसी पर फूटा कश्मीर का गुस्सा, पाकिस्तान को दिया कड़ा सन्देश
यह भी पढ़ें: लम्बे अरसे के बाद मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया दौरे का करेगी आगाज
गंगा एक्सप्रेस-वे: गंगा किनारे के शहर पकड़ेंगे विकास की नई रफ्तार
गंगा एक्सप्रेस-वे: गंगा किनारे के शहरों को विकास की नई रफ्तार देने के संकल्प के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस वे बनाने की घोषणा 2019 में कुंभ मेले के दौरान की थी। तब से ही उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्वोगिक विकास प्राधिकरण यूपीडा इसका खाका खींचने में लगा था। बता दें कि गंगा एक्सप्रेस-वे अलाइनमेंट को मंजूरी मिलने के बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी। इसमें ग्राम सभा के स्वामित्व की जमीन यूपीडा को निशुल्क दी जाएगी।