26/11 की 12वीं बरसी पर फूटा कश्मीर का गुस्सा, पाकिस्तान को दिया कड़ा सन्देश

मुंबई में 26 नवम्बर 2008 को हुए आतकी हमले को आज पूरे 12 वर्ष हो चुके हैं लेकिन आज भी देशवासियों के दिल में हुए उस आतंकी हमले की टीस जिंदा है। इस टीस का पता 26/11 की 12वीं बरसी के मौके पर देश में साफ़ देखने को मिल रही है। दरअसल, 26/11 की 12वीं बरसी के मौके पर जम्मू-कश्मीर की सड़कों पर कई ऐसे पोस्टर देखने को मिल रहे हैं, जिसके माध्यम से पाकिस्तान और आतंकियों को कड़ा सन्देश दिया गया।

26/11 की 12वीं बरसी पर लोगों ने पाक को दिया ये सन्देश

जम्मू कश्मीर में 26/11 की 12वीं बरसी मनाते हुए गुरूवार को लोगों ने इस आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही सूबे के लोगों ने पोस्टर्स के माध्यम से आतंकवादियों और पाकिस्तान को कड़ा सन्देश भी दिया। इन पोस्टर्स के माध्यम से लोगों ने कहा कि वे सभी आतंकवाद के खिलाफ हैं। साथ ही पोस्टर्स में पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दिया गया है।

हालांकि, अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि ये पोस्टर्स किसने लगवाए हैं। हालांकि, पोस्टर्स से यह तो साफ हो गया है कि स्वर्ग से सुन्दर मानी जाने वाली कश्मीर घाटी में आतंकियों के लिए आतंकी का खुनी खेल खेलना अब आसान नहीं है।

यह भी पढ़ें: ओवैसी की भाजपा को खुली चुनौती , कहा- अगर सर्जिकल स्ट्राइक करनी है तो…

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में आतंकवादी आए दिन किसी न किसी आतंकी घटना को अंजाम देते रहते हैं। हालांकि, मोदी सरकार के कार्यकाल में अब कश्मीर घाटी में सुरक्षाबालों ने आतंकियों के खिलाफ मुहीम छेड़ रखी है, जिसके तहत कश्मीर घाटी को आतंकवाद मुक्त बनाने की कवायद जारी है। इस मुहीम के माध्यम से सेना आतंकियों का सफाया करने में लगी हुई है।

12 नवंबर 2008 को हुआ मुंबई में फ़ैल गई थी दहशत

गौरतलब है कि मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले में सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी। 12 साल पहले आज के ही दिन पाकिस्तान से 10 आतंकवादी समुद्र के रास्ते मुंबई में दाखिल हुए और मुंबई के अलग अलग क्षेत्रों में जाकर बड़ी आतंकी घटना को अंजाम दिया था। इस हमले में 180 लोगों की जान गई थी, जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। हालांकि, सुरक्षाबलों ने 10 आतंकवादियों में से 9 को मार गिराया था, जबकि अजमल कसाब नाम के एक आतंकवादी को जिंदा गिरफ्तार किया गया था। उसे कई सालों तक चले ट्रायल के बाद वर्ष 2012 में फांसी पर लटका दिया गया था।