-चिकित्सालय के 60 वर्ष पूर्ण

लखनऊ। श्री हरभज राम कृपा देवी ट्रस्ट धर्मार्थ चिकित्सालय, हरभज राम कृपा देवी मार्ग नाका हिंडोला चारबाग लखनऊ में अस्पताल के चेयरमैन एवं अध्यक्ष प्राविधिक शिक्षा परिषद्(राज्य मंत्री), उ0प्र0 श्री विद्या सागर गुप्ता जी के कर कमलो द्वारा सम्पन्न हुआ, साथ ही कार्यक्रम में अस्पताल के वाईस चेयरमैन श्री रमेश अग्रवाल एवं समस्त ट्रस्टीगण व अस्पताल का समस्त स्टॉफ मौजूद रहा, इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में जन समुदाय टीकाकरण हेतु उपस्थित रहे I आज से पाँच दिन के शिविर में प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक लोगो को कोविड टीकाकरण किया जायेगा I आज दिनांक-10.08.2021 को शिविर में सायं 05 बजे तक कुल 347 लोगो को वैक्सीन की डोज़ लगाई गई तथा जन सामान्य द्वारा भी टीकाकरण के प्रति जागरूकता एवं उत्साह का वातावरण देखने को मिला I
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine