सपा की पूर्व सांसद ने सीएम योगी से मांगी माफी, बोलीं- मेरे दामाद से हो गई गलती… जानें पूरा मामला

समाजवादी पार्टी (सपा) की पूर्व सांसद सुशीला सरोज ने अपने दामाद अनुराग भदौरिया द्वारा मुख्यमंत्री खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से माफी मांगी है. एक वायरल वीडियो में सुशीला सरोज ने मुख्यमंत्री से भदौरिया के खिलाफ पुलिस कार्रवाई रोकने की अपील की है, जिन्होंने पिछले महीने एक टीवी चैनल पर लाइव डिबेट में मुख्यमंत्री के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी की थी. अपनी भावनात्मक अपील में सरोज को खुद को गोरखपुर की बेटी कहते हुए सुना जा सकता है.

सरोज ने कहा कि भदौरिया के अदालत में पेश नहीं होने पर 9 दिसंबर को हजरतगंज थाने के पुलिसकर्मियों ने लखनऊ स्थित उनके घर को गिराने का नोटिस चस्पा किया है. सरोज ने दावा किया है कि घर उनका है और यह उनके दामाद के नाम पर नहीं है सरोज ने कहा कि उनके दामाद द्वारा कथित टिप्पणी सिर्फ जुबान फिसलने की वजह थी, उन्हें माफ कर दिया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: अयोध्या के साधु ने कहा- ज‍िस थ‍िएटर में लगे पठान उसे फूंक दो

गौरतलब है कि 12 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेयी द्वारा भदौरिया की टिप्पणी के संबंध में शिकायत दर्ज कराने के बाद हजरतगंज थाने में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.