उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार

घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार उतार-चढ़ाव का रुख बना हुआ है। बाजार में कभी खरीदारी का जोर बनता है, तो कभी बिकवाल हावी हो जाते हैं। खरीद बिक्री के दबाव की वजह से शेयर बाजार के सूचकांक लगातार ऊपर नीचे की गति बनाए हुए हैं। हालांकि शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में बाजार में खरीदारी का जोर ज्यादा दिखाई दे रहा है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 174.99 अंक की मजबूती के साथ 58,839.32 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण शुरुआती 5 मिनट में ही सेंसेक्स करीब 100 अंक की कमजोरी के साथ 58,564.75 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद शुरू हुई खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स छलांग लगाते हुए आगे बढ़ने लगा और 15 मिनट के कारोबार में ही 58,852.04 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद कुछ देर तक बाजार पर बिकवाली का दबाव बना रहा। जिसके कारण सेंसेक्स में गिरावट का रुख नजर आने लगा। इस बिकवाली के कारण सेंसेक्स फिसल कर 58,658.25 अंक के स्तर तक आ गया। लेकिन इसके बाद एक बार फिर बाजार में खरीदारी तेज हो गई। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 62.15 अंक की बढ़त के साथ 58,726.48 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी आज 46.70 अंक की मजबूती के साथ 17,550.05 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली के दबाव में निफ्टी गिरकर 17,485.05 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद शुरू हुई खरीदारी ने शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में निफ्टी को 17,569.65 अंक के स्तर पर पहुंचा दिया। इस स्तर पर शेयर बाजार में बिकवाली शुरू हो गई। हालांकि बीच-बीच में खरीदारी भी होती रही, लेकिन अगले कुछ समय तक बिकवाली का दबाव ही ज्यादा बना रहा, जिसके कारण निफ्टी गिरकर 17,513.80 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इस स्तर पर एक बार फिर खरीदारी का सपोर्ट मिलने लगा और निफ्टी में एक बार फिर तेजी का रुख बनता हुआ दिखा। शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद निफ्टी 24.70 अंक की मजबूती के साथ 17,528.05 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 198.44 अंक की मजबूती के साथ 58,664.33 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 86.80 अंक की गिरावट के साथ 17,503.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

मुख्यमंत्री ने वात्सल्य योजना के तहत तीन छात्राओं को दिए चेक

आज प्री ओपनिंग सेशन में भी घरेलू शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 179.71 अंक की बढ़त और 0.31 प्रतिशत की मजबूती के साथ 58,844.04 अंक के स्तर पर बना हुआ था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.50 प्रतिशत की तेजी और 86.80 अंक की बढ़त के साथ 17,503.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।