बुखार का कहर : मैनपुरी में डायरिया और सांस लेने की दिक्कत से पीड़ित 2 मरीजों की हुई मौत, करीब 27 मरीज हुए भर्ती

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में आज 17 अक्टूबर यानी की मंगलवार को बुखार के साथ सांस और डायरिया से पीड़ित 2 मरीजों की मौत हो गई। यहां जिला अस्पताल में सुबह से ही मरीजों की भीड़ उमड़ रही। लगभग 27 मरीजों की हालत की गंभीरता को देखते हुए उन्हें भर्ती किया गया है। डायरिया और सांस लेने की दिक्कत से लगातार पीड़ितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।

बेवर थाना क्षेत्र के गांव तिलियानी के रहने वाले 81 साल के बलवीर सिंह को बीते कुछ दिनों से डायरिया की दिक्कत थी। परिवार वालों ने बीते दी सोमवार की रात उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शहर के कचहरी रोड चौधरी पेट्रोल पंप के पास के निवासी अनिल कुमार की 65 साल की पत्नी राकेश कुमारी को बीते सोमवार की रात में अचानक सांस लेने में दिक्कत हुई। परिवार वालो ने उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

जिला अस्पताल की पैथोलॉजी में लगभग 46 मरीजों की जांच कराई गई। इसमें से 2 मरीज डेंगू पॉजिटिव निकले। जिन्हें परिवार वालों ने निजी अस्पतालों में भर्ती कराया है। बुखार के मरीजों को इलाज के लिए CMS डॉ. मदनलाल ने इंडोर वार्ड का निरीक्षण किया। CMS ने आदेश दिए हैं कि बुखार के मरीजों की बेहतर देखभाल की जाए।