जनपद की 97-फिरोजाबाद विधानसभा सीट पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है। लेकिन इस विधानसभा की जनता ने पूर्व के चुनावों में सभी प्रमुख दलों के नेताओं पर भरोसा जताकर उन्हें विधानसभा तक पहुंचाया है। इस बार जनता किस दल पर भरोसा जताती है यह तो भविष्य के गर्भ में छिपा है, लेकिन इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प बना हुआ है।
उल्लेखनीय है कि जनपद में विधानसभा का चुनाव तीसरे चरण में होना है। 20 फरवरी को मतदान होगा। नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस सीट पर भाजपा ने वर्तमान विधायक मनीष असीजा पर ही भरोसा जताकर उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है। मनीष असीजा दो बार से लगातार भाजपा विधायक है। जनता में उनकी काम के आधार पर अच्छी पहचान एवं पकड़ है। सपा ने सैफुर्रह्मान उर्फ छुट्टन भाई को इस सीट पर अपना उम्मीदवार बनाया है। सैफुर्रह्मान सपा में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं, हालांकि वह पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। बसपा ने इस सीट पर अपने उम्मीदवार की अधिकृत घोषणा नहीं की है। लेकिन खुद को बसपा का उम्मीदवार बताकर एडवोकेट बबलू सिंह राठौर गोल्डी लगातार जनसंपर्क कर चुनाव मैदान में ताल ठोंक रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर नीतू सिंह सिसौदिया को उम्मीदवार बनाया है। अभी तक इस सीट पर पह एक मात्र महिला उम्मीदवार है। कांग्रेस ने इस सीट पर अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। जिसको लेकर जनता की निगाहें कांग्रेस उम्मीदवार पर टिकी हुई है। वही श्रमिक नेता रामदास मानव भी लगातार जनसम्पर्क कर वोट मांग रहे हैं।
फिरोजाबाद विधानसभा सीट पर वैसे तो मुकाबला हर बार रोचक ही रहा है। क्योंकि यहां की जनता ने पूर्व के विधानसभा चुनावों में बदलाव की हवा चलाकर भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस के साथ अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों को जिताकर सेवा करने का मौका दिया है। लेकिन इस बार जनता किस पार्टी पर भरोसा जतायेगी, यह भविष्य के गर्भ में छिपा है लेकिन फिलहाल सभी पार्टियों के उम्मीदवारों ने कैंपेन शुरू कर दिया है।
कुल मतदाताओं की संख्या-
इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 4 लाख 36 हजार 579 है। जिमनें पुरूष मतदाताओं की संख्या 2 लाख 34 हजार 343 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 2 लाख 2 हजार 185 है। जिनमें नये मतदाताओं की संख्या 57 हजार 351 है।
कब किसको मिली जीत-
वर्ष विजयी उम्मीदवार एवं पार्टी
1977 रघुवर दयाल वर्मा (जेएनपी)
1980 गुलाम नवी (इंका)
1985 रघुवर दयाल वर्मा (जेएनपी)
1989 रघुवर दयाल वर्मा (जेडी)
1991 रामकिशन ददाजू (भाजपा)
1993 नसीरुद्दीन (सपा)
1996 रघुवर दयाल वर्मा
2002 अजीम भाई (सपा)
2007 नसीरुद्दीन (बसपा)
2012 मनीष असीजा (भाजपा)
2017 मनीष असीजा (भाजपा)
कार्रवाई माफिया पर, दर्द अखिलेश को होता है: स्वतंत्र देव सिंह
फिरोजाबाद सीट पर पिछले चुनावों में विजयी हुये उम्मीदवारों पर नजर डाले तो रघुवर दयाल वर्मा ने इस सीट पर चार बार व नसीरुद्दीन एवं मनीष असीजा ने दो-दो बार जीत हासिल की है। लेकिन इस बार चुनाव परिणाम क्या रहेगा, यह जनता की चुप्पी के चलते स्पष्ट नहीं हो पा रहा है, लेकिन इस सीट पर हर बार की तरह मुलाबला दिलचस्प बना हुआ है।