लखनऊ । स्वतंत्रता दिवस पर देश की आजादी के लिए अपने महान शहीदों, पूर्वजों के अप्रतिम योगदान एवं बलिदान को नमन व स्मरण के साथ प्रदेश के लाखों कर्मचारी शिक्षक पेंशनर्स केन्द्र सरकार के आदेश के बावजूद योगी सरकार द्वारा अब तक महगाई भत्ता/महगाई राहत बहाल नहीं किये जाने के विरोध मे 26 अगस्त को प्रदेश भर के सभी जनपदों मे धरना प्रदर्शन आम सभा कर कैंडिल मार्च निकाल कर राज्य सरकार को रोशनी दिखाते हुये उनका वादा याद दिलाने का काम करेंगे।

उक्त निर्णय कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति उ.प्र.की गूगल मीट पर आनलाइन आपात बैठक मे लिया गया है। इसके साथ ही 17 अगस्त को क्वींस कालेज लखनऊ मे पदाधिकारियों की कार्यक्रम समीक्षा बैठक बुलाने और 18 से 25 अगस्त तक जनपदों मे जनजागरण अभियान चलाने का भी फैसला किया गया है। सभी वस्तुओं की बेतहाशा बढ़ती महगाई और ऊपर से महगाई भत्ता/ महगाई राहत की फ्रीजिंग ने लाखों कर्मचारियों शिक्षकों पेशनर्स का जीवन यापन मुश्किल कर दिया है पर सरकार के अंदर इनके प्रति कोई संवेदना नहीं दिख रही है।
समिति समन्वयक अमरनाथ यादव ने आंदोलन की नोटिस मुख्यमंत्री , मुख्य सचिव व शासन के अन्य शीर्ष अधिकारियों को ई – मेल पर भेज दिया है।समन्वय समिति से जुड़े संगठनों की जनपद शाखाओं से अपेक्षा की गई है कि वह अपने स्तर पर पत्रकार वार्ता, प्रेस नोट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार करें और जनपद के अधिकतम सेवारत/सेवानिवृत्त कर्मचारियों शिक्षकों को आंदोलन मे सहभागिता हेतु जोडें।
बैठक की अध्यक्षता माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री डा.आर.पी.मिश्रा व संचालन फील्ड कर्मचारी फेडरेशन की सह-संयोजक रेनू शुक्ला ने किया। बैठक मे समन्वय समिति से जुड़े दर्जनों महासंघों/परिसंघों/संघों के शीर्ष नेताओं एस.पी.सिंह, अमरनाथ यादव, बी.एल.कुशवाहा, कमलेश मिश्रा, एस.पी.त्रिपाठी, रणवीर सिंह सिसोदिया, राजेन्द्र यादव, चन्द्र शेखर, सुरेश कुमार सिंह, पुनीत त्रिपाठी, रामभजन मौर्या, शशिकांता, राधारमण मिश्रा, नरेन्द्र प्रताप सिंह, अम्बा प्रसाद शर्मा, प्रवेश कुमार, संजय सिंह, सुरेश सिंह यादव, जे.पी.मौर्या, लव कुमार सिंह, ओ.पी.त्रिपाठी, रामलाल यादव, अशोक त्रिपाठी ,मयंक सिंह, अफीफ सिद्दीकी, अश्विनी कुमार श्रीवास्तव, राजेश पांडेय, सुनील यादव, विवेक पचौरी, प्रदीप यादव आदि ने विचार रखे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine