लखनऊ। आश्चर्यजनक और दुर्लभ् ऑपरेशन को दिया अंजाम। 17 वर्षीय बालिका जो 10 दिनों से पेट के दर्द व उलटी की शिकायत व पेट के ऊपरी हिस्से में सूजन के साथ बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी में आई थी। चिकित्सालय में सर्जरी ओपीडी में उसका अल्ट्रासाउंड किया गया। सीटी व अन्य जांचों में बीमारी का पता नहीं चला। इसके बाद इण्डोस्कोपी में दुर्लभ बीमारी trichobezoar का पता चला। वरिष्ठ सर्जन डॉ एस आर समद्दर ने उसका इलाज शुरू किया।

मरीज लम्बे समय से अपने बालों को नोच कर खाती थी जिसके काराण् उसे ये बीमारी हुई थी। यह एक प्रकार की मानसिक बीमारी है। अमाशय मे बालों का गोला बन जाने के कारण खाना अमाशय के नीच छोटी आंत मे नही जा पाता था जिसके कारण खाने के बाद उल्टी हो जाती थी । जिससे मरीज अत्यन्त दुर्बल हो गई थी ।

मरीज का वजन 32 किलो हो गई थी। मरीज को भर्ती करके ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया। दो सितम्बर को मरीज का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। मरीज वार्ड 31 में भर्ती है। एक सप्ताह में ठीक होने की डॉक्टरों ने उम्मीद जताई है। चिकित्सालय में पेट दर्द की शिकायत लेकर आई बालिका की जांचों में कुछ स्पष्ट नही हो रहा था। वरिष्ठ सर्जन डॉ एस आर समद्दर द्वारा इंडोस्कोपी की गई। जिससे पता चला कि मरीज के आमाशय में बालों का एक गोला है जिसके कारण खाना आंतो में जा ही नही पा रहा ।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					