सुल्तानपुर में डॉक्टर की हत्या : इस घटना पर अखिलेश ने बीजेपी को बनाया निशाना, जानें पूरा मामला…

समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर में एक डॉक्टर की हत्या को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ये कोई सरकार चल रही है। एक डॉक्टर की हत्या हो जाती है। इसके बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। बुलडोजर की स्टीयरिंग बीजेपी के हाथ में है। जब बीजेपी के लोग फंसने लगते हैं तो बुलडोजर की चाभी खो जाती है।

आपको बता दें कि CHC जयसिंहपुर पर तैनात डॉ. घनश्याम त्रिपाठी की शनिवार शाम कुछ बदमाशों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। यही नहीं दुस्साहस दिखाते हुए टेंपो पर लादकर घर भिजवा दिया। इसपर अखिलेश यादव ने कहा कि हत्या जमीन के विवाद में हुई है और इसमें बीजेपी के लोग शामिल हैं।

अखिलेश यादव ने सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के सवाल पर तंज कसते हुए कहा कि हाल ही में हुए घोसी उपचुनाव में कई भावी मंत्री हार गए हैं। हम बीजेपी के करीबी लोगों से दूरी बनाकर रखेंगे। राजभर से हमारी कोई बात नहीं हो रही है। अब इस मुद्दे को खत्म कर दीजिए।