मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों में रिक्त पदों पर जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया है। आज 25 सितंबर यानी की सोमवार को सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव गणों के साथ एक आवश्यक बैठक कर समीक्षा की और दिशा-निर्देश दिए।
सीएम योगी ने कहा कि शासकीय विभागों में मानव संसाधन की कमी विभागीय कार्यक्षमता और जनहित पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। नियुक्तियों में देरी से केवल बैकलॉग बढ़ता है, और साथ ही युवाओं की अपनी योग्यता के अनुसार मौका भी नहीं मिलता। इसलिए यह जरूरी है कि हर एक विभाग अपने यहां नियुक्ति की प्रक्रिया को समय से आगे बढाएं। रिक्तियों के संबंध में जिलों से प्राप्त हो रही सभी जानकारी का जायजा लें।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सभी विभागों में ग्राम व नगर और जिला से लेकर शासन स्तर तक हर संवर्ग की गहराई से जांच कर आवश्यक रिक्तियों की स्थिति स्पष्ट की जाए। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग द्वारा सभी विभागों में रिक्तियों और प्रचलित नियुक्ति प्रक्रिया और जरूरी मानव संसाधन की विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को सौंपी जाए। नियुक्ति प्रक्रिया में सरलता के लिए ई-अधियाचन की व्यवस्था लागू की गई है, उसका उपयोग करें। नियुक्ति के लिए अधियाचन भेजने से पूर्व आरक्षण नियमावली का सूक्ष्मता से परीक्षण कर लिया जाए।
उन्होंने कहा कि इस बदलते हुए समय के साथ नगर विकास जैसे विभागों में अनेक नए पदों के सृजन की आवश्यकता है तदनुसार कार्रवाई की जानी चाहिए। राजस्व विभाग में समायोजित किये गए चकबंदी लेखपालों का विधिवत प्रशिक्षण कराएं। पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर जारी चयन की प्रक्रिया आने वाले दिसंबर महीने तक पूरी कर लें।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि समयबद्ध पदोन्नति शासकीय सेवा का एक अहम हिस्सा है। हर कर्मचारी को नियत समय पर इसका लाभ मिलना ही चाहिए। पदोन्नति के लिए परफॉर्मेंस को आधार बनाएं। इस साल मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और विभागाध्यक्ष अथवा लोक सेवा आयोग स्तर पर की जाने वाली पदोन्नति की कार्यवाही प्रत्येक दशा में 30 सितंबर तक पूरी कर ली जाए।