दीदी..ओ दीदी.. ये कब हुआ?-ममता बनर्जी के बयान पर कांग्रेस नेता ने ली चुटकी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने CBI और ED के दुरुपयोग को लेकर बड़ा बयान दिया है। ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी CBI और ED का दुरूपयोग कर रहे हैं बल्कि ये काम भाजपा के कुछ नेता साजिशन कर रहे हैं। ममता बनर्जी के इस बयान पर कांग्रेस के नेता भड़क गए और अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर तंज कस रहे हैं।

क्या बोलीं सीएम ममता बनर्जी?

सोमवार (19 सितंबर) को ममता बनर्जी ने कहा कि आपमें से बहुत से लोग नहीं जानते हैं कि सीबीआई पीएमओ को रिपोर्ट नहीं करती है बल्कि गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करती है। भाजपा के कुछ नेता साजिश कर रहे हैं और हर दिन, BJP नेता विपक्षी दलों के नेताओं को सीबीआई और ईडी से गिरफ्तार कराने की धमकी देते हैं। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, लेकिन कुछ बीजेपी नेता हैं जो अपने हितों के लिए सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग कर रहे हैं।

कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रियाएं

ममता बनर्जी के बयान पर कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने लिखा कि दीदी ओ दीदी.. ये सब कब हो गया? कांग्रेस नेता उदित राज ने लिखा कि ममता बनर्जी का कहना कि पीएम मोदी को नहीं मालूम कि ईडी/सीबीआई का दुरुपयोग हो रहा है। बिना मोदी जी के पत्ता भी नहीं हिलता, ममता जी। दमन एवं दीव कांग्रेस सेवादल की तरफ से ट्वीट किया गया कि ममता बनर्जी अपने भतीजे को बचाने के लिए मोदी के आगे कितना गिड़गिड़ा रही हैं, आप समझ सकते है इस बयान से!

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए शशि थरूर Vs अशोक गहलोत की चर्चा, जानिए इसके मायने

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@Ashokkshekhawat यूजर ने लिखा कि TMC के नेताओं पर ED और CBI के लगातार छापों से बचने की कोशिश है। @SSP2805 यूजर ने लिखा कि विपक्षी एकता में केवल उन्हीं को शामिल करना चाहिए जिन्हें एजेंसियों का डर न हो, वरना विभीषण साबित होंगे विपक्षी एकता के लिए। @roushan_narayan नाम के यूजर ने लिखा कि जो कल तक ममता बनर्जी के सुर में सुर मिला रहे थे उनका क्या होगा।