शिवलिंग मिलने के दावे पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य की प्रतिक्रिया, कहा- “सत्य ही शिव” है

वाराणसी(varanasdi) स्थित ज्ञानवापी मस्जिद(gyanvapi mosque) में जा रही सर्वे का काम आज खत्म हो गया। अब 17 मई यानी दिन मंगलवार को कोर्ट में सर्वे की रिपोर्ट पेश की जाएगी। ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे का काम पूरा हो जाने के बाद दोनों पक्ष बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं। सर्वे खत्म होने के बाद हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि नंदी के मुख के सामने मस्जिद के वजू खाने से 12 फीट लंबा तथा 8 इंच व्यास का शिवलिंग(shivling) मिला है।

ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के दौरान मिले शिवलिंग को लेकर एक नया मोड़ आ गया। मस्जिद परिसर में शिवलिंग मिलने के याचिकाकर्ता के दावों को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया। केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर ज्ञानवापी में बाबा महादेव के प्रकटीकरण ने देश के सनातन हिंदू परंपरा को एक और प्रमाणिक संदेश दिया है। उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा सत्य को आप कितना भी छुपा लीजिए लेकिन एक दिन सामने आ ही जाता है क्योंकि सत्य ही शिव है बाबा की जय हर हर महादेव।

वहीं दूसरी तरफ मस्जिद के अंदर शिवलिंग मिलने के मामले को लेकर कोर्ट ने आदेश दिया है। कोर्ट ने आदेश दिया कि जिस जगह पर शिवलिंग मिला है उस जगह को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया जाए। साथी उस जगह पर किसी के भी आने-जाने पर रोक लगा दी जाए। मई शिवलिंग की रखवाली के लिए कोर्ट में डीएम कमिश्नर और सीआरपीएफ को 24 घंटे शिवलिंग की सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं।

ओवैसी के बिगड़े बोल, कहा- ‘ज्ञानवापी मस्जिद थी और कयामत तक रहेगी’, केशव मौर्य ने किया पलटवार

इतना ही नहीं वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम पक्ष का कहना है कि बाबा नहीं मिले लोगों के कहने से फैसला नहीं होगा ऐसा कुछ भी नहीं मिला है। मुमताज अहमद ने कहा कि अब रिपोर्ट कोर्ट में पेश होगी फिर जिसको आप जैकसन करना होगा वह अदालत जाएंगे।