देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,60,960 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3293 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे 2,61,162 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

कोरोना संकट से बदहाल जनजीवन
बुधवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 1,79,97,267 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 2,01,187 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 29,78,709 है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1,48,17,371 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
लगातार घट रहा है रिकवरी रेट
कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ घटता रिकवरी रेट चिंता का विषय बना हुआ है। पिछले कई दिनों से देश के रिकवरी रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट 83.53 से घटकर 82.33 प्रतिशत हो गया है।
पिछले 24 घंटे में 17 लाख से अधिक टेस्ट
आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 17 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। 27 अप्रैल को 17,23,912 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 28,27,03,789 टेस्ट किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने सरकार को बताया अंधा, लोगों को बताया कोरोना से जंग लड़ने का तरीका
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine