भारत में कोरोना ने बनाया फिर नया रिकॉर्ड, एक दिन में तीस हजार पार

नयी दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति हर दिन भयावह होती जा रही है और पिछले 24 घंटाें के दौरान अब तक के सर्वाधिक 32 हजार से अधिक नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 9.69 लाख के पार पहुंच गया है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 32,695 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या 9,68,876 हाे गयी है।

यह पहली बार है जब नये मामले 30 हजार से ऊपर निकले हैं। इससे पहले बुधवार को 29,429 मामले सामने आये थे। पिछले 24 घंटों के दौरान 606 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 24,915 हो गई है।

संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच स्वस्थ होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और पिछले एक दिन में 20,783 रोगी स्वस्थ हुए हैं जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,12,815 रोगमुक्त हो चुके हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 3,31,146 सक्रिय मामले हैं।

कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटाें में संंक्रमण के 7,975 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 2,75,640 पर पहुंच गया है। इसी अवधि में 233 लोगों की मौत हुई है जिसके कारण मृतकों की संख्या 10,928 हो गयी है। वहीं 1,52,613 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंचे तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के मामले 4,496 बढ़कर 1,51,820 पर पहुंच गये हैं और इसी अवधि में 68 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 2,167 हो गयी है। राज्य में 1,02,310 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।