लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की कार्यवाहक महामंत्री रेनू मिश्रा ने एक प्रेस विज्ञप्ति अवगत कराया है कि आज परिषद कार्यालय में संविदा कर्मचारी नगरीय परिवहन इकाई उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी की उपस्थिति में अपने संगठन का संयुक्त परिषद में विलय करते हुए संयुक्त परिषद की सदस्यता ग्रहण किया है ।

उन्होंने अवगत कराया है कि प्रदेश के सभी महानगरों में नगरी परिवहन सेवाओं में कार्यरत संविदा कर्मचारियों की समस्याएं अब राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के सहयोग से सुलझाई जाएंगी। रेनू मिश्रा ने इस संबंध में नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव एवं लखनऊ के मंडलायुक्त को पत्र लिखकर अवगत भी कराया है ।
आज विलय के समय नगरीय परिवहन इकाई के अध्यक्ष महेंद्र सिंह, महामंत्री गोविंद कुमार एवं संविदा कर्मचारी यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रामराज दुबे भी उपस्थित थे ।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
						
					 
						
					