लखनऊ। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर क्यू अलीगंज में स्वर्णप्रासन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । आज पुष्य नक्षत्र की मधुर वेला में स्वर्णप्रासन की दूसरी खुराक पिलाई गयी। इस कार्यक्रम में संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्रीमान प्रशांत भाटिया जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लगभग 850 भइया बहनो को दवा पिलाई गयी ।

समाज के अन्य विद्यालयों में पढ़ने वाले अपने परिवार के कुछ और बच्चों को भी दवा पिलाई गई। अधिकतर बच्चों की माताओं ने अपने नन्हे मुन्नों को दवा पिलाई और मां सरस्वती से बच्चों के स्वास्थ्य की कामना की।
विद्याभारती की इस अनूठी योजना की सभी लोग प्रशंसा कर रहे थे तथा उत्साहित थे कि इस महामारी में विद्यालय ने हमारे बच्चों की चिंता कर रहा है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine