निकाय चुनाव से पहले गोरखपुर की जनता को हजारों रुपये की सौगात देंगे मुख्यमंत्री योगी, जानें पूरा कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर आठ अप्रैल को गोरखपुर आएंगे। यहां अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान वे गोरखपुर की जनता को 1300 करोड़ रुपये भेंट करेंगे। निकाय चुनाव से पहले गोरखपुर की जनता को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बड़ी सौगात देने आ रहे हैं। ऐसे में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अपने कार्यक्रम को लेकर बैठक भी की। निकाय चुनाव (यूपी निकाय चुनाव 2023) से पहले गोरखपुर की जनता को बड़ी सौगात मिलने वाली है।

बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने क्या कहा?

भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने प्रदेश अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह आम कार्यकर्ता हैं। बीजेपी उनके लिए परिवार की तरह है। उन्हें गोरखपुर क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शानदार स्वागत से वे अभिभूत हैं। उनमें कार्यकर्ताओं का उत्साह देखा जा सकता है। उन्होंने कहा, आज गोरखपुर महानगर में एक सभा हुई. गोरखपुर जिले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. वह 8 और 9 अप्रैल को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे हैं। वे विकास के नए आयाम में एक नया अध्याय जोड़ने के लिए यहां एकत्र हुए हैं। बैठक को सभी कार्यकर्ता सफल बनाएंगे। वे आभार व्यक्त करेंगे कि गोरखपुर की जनता उनके साथ खड़ी है।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने दी सख्त हिदायत, कहा- ‘ऐसा करने पर पूरे परिवार को काटने पड़ जाएंगे जेल के चक्कर’

उद्घाटन और शिलान्यास समारोह

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के सहजनवा स्थित भोलाराम मस्करा इंटर कॉलेज में 3 एकड़ भूमि पर मिनी स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे. इसे 10.43 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नौ अप्रैल को गोरखपुर के चौरी चौरा विधानसभा क्षेत्र के दुबौली में निर्मित ग्रामीण स्टेडियम का भी उद्घाटन करेंगे. आठ अप्रैल को पेप्सिको कंपनी की फैक्ट्री की स्थापना के लिए आयोजित शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. गीडा में। इस फैक्ट्री से 1500 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसमें 1 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश किया जाएगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button