देश में बहुत सारे राज्यों में बीते दिनों से कोरोना संक्रमितों के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। उत्तर प्रदेश में कोरोना आंकड़ों में हो रहे उतार-चढ़ाव को देखते हुए सरकार ने सख्ती का रुख अपनाना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज हुए बैठक के दौरान अफसरों को और ज्यादा सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने टीम-9 के साथ बैठक की। इस दौरान आला अधिकारियों को विशेष निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बोला कि देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में हमें और अधिक सावधानी और सतर्कता बरतनी होगी। उन्होंने ये भी बोला कि कोरोना संक्रमण की आगामी तीसरी लहर लड़ने के लिए राज्य में कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराना बहुत जरूरी है, जिसके लिए अफसरों को अतिरिक्त सख्ती बरतने की जरूरत है।
कल्याण सिंह के त्रयोदशी संस्कार में कई दिग्गज होंगे शामिल, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा
मुख्यमंत्री ने अफसरों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रात्री कोरोना कर्फ्यू को और अधिक प्रभावी बनाया जाए। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच राज्य के अंदर सभी प्रकार के बाजार-दुकानों को बंद रखा जाए। रात्री कर्फ्यू के बीच बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।