चरक हॉस्पिटल द्वारा सीतापुर में रेनू महेश हॉस्पिटल में निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन

दुबग्गा स्थित चरक हॉस्पिटल द्वारा आज सीतापुर में रेनू महेश हॉस्पिटल सिविल लाइन कोतवाली रोड में निशुल्क कार्डियोलॉजी हृदय रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. इस कैंप में आने वाले सभी मरीजों को वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. मनीष झा (डी.एम. कार्डियोलॉजी) द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया तथा इनसे संबंधित रोगों से बचने के बारे में भी जानकारी दी गई.

इस निशुल्क परामर्श शिविर का उद्देश्य जनमानस को हृदय रोग में बरतने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराना और ईलाज का सही तरीका बताना था. इस शिविर में रक्तचाप, हृदय गति की अनियमितता, हृदय के वाल्व में खराबी, ब्लॉकेज आदि से समय रहते निजात पाने के बारे में भी जानकारी दी गई.

 

इस शिविर के महत्व को देखते हुए कैंप में आने वाले मरीजों को चरक हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क परामर्श देने के साथ-साथ रियायती दरों पर एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर इम्प्लांट एवं अन्य सभी जांचों पर विशेष छूट दी जाएगी.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button