CBSE 10th का रिजल्ट घोषित, 91.46% छात्र हुए पास, लड़कियों ने मारी बाजी

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आज कक्षा 10वीं का परिणाम जारी कर दिया है। इस बार 10वीं कक्षा में 91.46% छात्र पास हुए है। इस बार सीबीएसई 10 वीं के परिणाम में लड़कियां ने फिर से बाजी मारी है।

इस बार लड़कियां का पास प्रतिशत 93.31 रहा है जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 90.14 है। वहीं, ट्रांसजेंडर छात्रों का पास प्रतिशत 78.95 फीसदी है। इस बार 0.36% फीसदी रिजल्ट ज्यादा रहा है। पिछले साल 91.10 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।

केवीएस का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा। 99.23 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। केवीएस के बाद परीक्षा में 98.66% छात्रों के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय दूसरे स्थान पर है।

इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 18,85,885 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, इनमें से 18,73,015 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स में से कुल 17,13,121 छात्र पास हुए हैं। त्रिवेंद्रम, चेन्नई और बेंगलुरू तीन शीर्ष क्षेत्र हैं, जिनके छात्रों ने इस साल अच्छा प्रदर्शन किया है।

रिजल्ट की डेट को लेकर सीबीएसई बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि 10वीं का रिजल्ट 14 जुलाई को नहीं जारी होगा। इससे पहले अनुमान लगाए जा रहे है कि सीबीएसई दसवीं का परीक्षा परिणाम 15 जुलाई को जारी कर सकती है। 10वीं के करीब 18 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।