राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश की ओर से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों (UP NHM CHO Recruitment 2022) पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in के जरिए 13 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के कुल 4000 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों के लिए 4 फरवरी 2022 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है. अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए निर्धारित अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं.
UP NHM CHO Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए. अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
UP NHM CHO Recruitment 2022: आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अभ्यर्थियों के आयु की गणना 4 फरवरी 2022 से की जाएगी. वहीं अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट भी दी गई है.