भैंसों ने नई सड़क पर कर दिया गोबर, चपत लगी पशुमालिक की, 10 हजार जुर्माना भरा

मध्य प्रदेश से आजकल भैंसों से जुड़ी खबरें बहुत आ रही हैं। बता दें कि दो दिन पहले ही भैंसों का अपरण कर बदमाशों की ओर से भारी रकम वसूलने की खबर ने सबको चौंका दिया था। ऐसे ही ग्वालियर शहर में नगर निगम के अधिकारियों द्वारा की गई एक अजीब कार्यवाही इन दिनों चर्चा बनी है।

इप्सेफ ने पीएम मोदी को भेजा पत्र, कर्मियों के महंगाई भत्तों के भुगतान की मांग की

भैंसों ने नई सड़क पर कर दिया गोबर, चपत लगी पशुमालिक की, 10 हजार जुर्माना भरा

खबरों के मुताबिक मामला तब सामने आया जब सड़क पर एक भैंस ने गोबर कर दिया। इसपर नगर निगम ने भैंस के मालिक पर 10 हजार का जुर्माना ठोक दिया। इतना ही नहीं भैंस के मालिक बेताल सिंह ने नगर निगम में जुर्माने की राशि 10, हजार रुपये जमा कर रसीद भी कटवा ली। भैंसों ने नई सड़क पर कर दिया गोबर, चपत लगी पशुमालिक की, 10 हजार जुर्माना भरा।

नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि शहर की सचिन तेंदुलकर मार्ग पर नई सड़क डाली जा रही थी। उसी दौरान वहां पर रहने वाले बेताल सिंह की भैंसें सड़क पर आ गईं और उसने गोबर कर दिया। उसी समय कलेक्टर और कमिश्नर का आना हुआ तो उन्होंने आदेश जारी कर दिया या तो इन भैसों को गौशाला छोड़कर आओ या फिर इनके मालिक पर जुर्माना किया जाए। इसी आदेश को लेकर हमने भैंस के मालिक पर 10000 का जुर्माना किया था।