देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। बीते कुछ दिनों में लगातार कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखने को मिली है। कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। कोरोना से बचने के लिए सरकार ने नाइट राज्य के कुछ हिस्सों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड में कोरोना का कहर बढ़ता चला जा रहा है।

बीते कुछ समय में कई बॉलीवुड सितारे कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि बॉलीवुड के बाबूराव यानी परेश रावल को भी कोरोना वायरस हो गया है। इस बात की जानकारी खुद परेश रावल ने ही दी है। कुछ समय पहले ही परेश रावल ने ट्वीट कर इस बात का खुलासा किया है।
परेश रावल ने लिखा, दुर्भाग्य से मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। पिछले 10 दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उनसे निवेदन करता हूं कि आप सभी अपना कोरोना वायरस का टेस्ट करा लें। परेश रावल का ये ट्वीट सामने आने के बाद फैंस के बीच खलबली मच गई है। फैंस लगातार परेश रावल की अच्छी सेहत के लिए दुआ कर रहे हैं।
वैक्सीन लगवा चुके हैं परेश रावल
परेश रावल ने 9 मार्च को ही कोरोना वायरस वैक्सीन लगवाई थी। वैक्सीन लगने के बाद परेश रावल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी। कोरोना वायरस वैक्सीन लगने के बाद भी परेश रावल को कोरोना हो गया है। ऐसे में परेश रावल के फैंस काफी हैरान रह गए हैं।
यह भी पढ़े: मेरठ में होली मनाने की नायाब परम्परा, ‘मूर्खाधिराज’ की उपाधि के लिए लगती है होड़
इन सितारों को भी हो चुका है कोरोना
रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, आमिर खान, मिलिंद सोमन, कार्तिक आर्यन, मनोज बाजपेयी और आर. माधवन जैसे सितारे पहले ही कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। हाल ही में खबर आई है कि रणबीर कपूर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। अब जल्द ही रणबीर कपूर अपना काम शुरू कर सकेंगे। संजय लीला भंसाली ने भी कोरोना वायरस को मात दे दिया है। वहीं बॉलीवुड के बाकी सितारों ने खुद को अपने घरों में आइसोलेट कर लिया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine