बॉलीवुड : न्यास की मदद से आदि शंकराचार्य पर आधारित फिल्म बनाएंगे आशुतोष गोवारिकर, शेयर की खुशी

फिल्म ‘लगान’, ‘जोधा अकबर’ और ‘पानीपत’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर सुर्खियां बटोरने वाले निर्देशक आशुतोष गोवारिकर अब एक और शानदार फिल्म बनाने की तैयारी में लग गए हैं। यह फिल्म आदि शंकराचार्य पर आधारित होगी। इस फिल्म को आशुतोष न्यास की मदद से बनाएंगे। हिंदू दार्शनिक आदि शंकराचार्य के जीवन पर आधारित इस फिल्म का नाम फिल्म ‘शंकर’ है।

न्यास ने की ये घोषणा
मध्यप्रदेश के ओंकारेश्वर में महान भारतीय वैदिक विद्वान, दार्शनिक और शिक्षक आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ वननेस’ के अनावरण के बीच आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास ने आशुतोष गोवारिकर के साथ मिलकर आदि शंकराचार्य पर फिल्म बनाए जाने का एलान किया है। आपको बता दें, कि एकात्मकता की प्रतीक इस प्रतिमा का अनावरण हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किया।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘आदि शंकराचार्य की शिक्षाओं, उनकी बौद्धिक शक्ति और सनातन धर्म के विविध पहलुओं को इकठ्ठा करने की उनकी तमाम प्रयासों के गहन प्रभावों का पता लाने का यह बिल्कुल सही समय है। हम बहुत ही खुश हैं कि इसके लिए हम फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

आशुतोष गोवारिकर ने शेयर की खुशी
फिल्म ‘शंकर’ को लेकर आशुतोष गोवारिकर ने भी खुशी शेयर की। उन्होंने कहा, ‘आदि शंकराचार्य भारतीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण शख्सियत रहे। उनकी सीख आज भी दुनियाभर में गूंजती हैं। न्यास और एकात्म धाम के सहयोग से सिनेमाई कैनवास पर आदि शंकराचार्य के जीवन और शिक्षाओं को पेश करने का मौका मेरे लिए गर्व की बात है’। आशुतोष ने कहा कि उनका मकसद ऐसी फिल्म बनाने का है, जो मनोरंजन के साथ-साथ बड़ा संदेश भी दे।

यह भी पढ़े : बॉलीवुड न्यूज़ : राजकुमार राव की खास फिल्म ‘न्यूटन’ को पूरे हुए 6 साल, अभिनेता ने शेयर किया शानदार अनुभव