हैदराबाद में आयोजित होगी बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, इस अहम रणनीति पर होगी चर्चा

भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (National Executive Meeting) तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) में आयोजित होने जा रही है. जानकारी के मुताबिक यह बैठक 2 जुलाई को दोपहर 3 बजे से शुरू होगी और तीन जुलाई की शाम तक चलेगी. वहीं, 3 जुलाई को शाम 6.30 बजे प्रधानमंत्री मोदी परेड ग्राउंड पहुंचेंगे.

एक विशाल रैली और सार्वजनिक भाषण का आयोजन 

आपको बता दें कि इस दौरान एक विशाल रैली और सार्वजनिक भाषण आयोजित किया जाएगा. यह जानकारी भाजपा प्रवक्ता एनवी सुभाष (NV Subhash) ने दी है. उन्होंने कहा कि बैठक (National Executive Meeting) के आयोजन से तेलंगाना (Telangana) की राजनीतिक गतिशीलता में वृद्धि होगी. दरअसल तेलंगाना में 2023 में चुनाव होने हैं और इस लिहाज से यह बैठक अहम मानी जा रही है.

प्रधानमंत्री मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह पहले ही संकेत दे चुके थे कि आने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए दक्षिणी राज्यों को हल्के में लेना ठीक नहीं होगा. मतलब, इस कार्यकारी बैठक (National Executive Meeting) का मकसद दक्षिण पर फोकस करना है. रणनीति के तहत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने त्रिपुरा की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले राष्ट्रीय मंत्री सुनील देवधर को आंध्र प्रदेश का सह प्रभारी बनाया है.

बैठक का उद्देश्य दक्षिण पर फोकस करना

पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दक्षिण के राज्यों को हल्के में लेना ठीक नहीं रहेगा। यानी इस कार्यकारिणी बैठक का उद्देश्य दक्षिण पर फोकस करना है. रणनीति के तहत भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने त्रिपुरा जीत में अहम भूमिका निभाने वाले राष्ट्रीय मंत्री सुनील देवधर को आंध्र प्रदेश का सह प्रभारी बनाया है.

सीएम शिवराज ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर कसा तंज, बोले- जो अपनी सरकार न बचा सके उन्हें भेजा महाराष्ट्र

भोजन की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी सौंपी गई

इसके साथ ही बैठक (National Executive Meeting) में हिस्सा लेने वाले अति-विशिष्ट लोगों के भोजन की व्यवस्था करने के लिए करीमनगर की जी. यदम्मा को चुना गया है. उन्हें यहां हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एचआईसीसी) में होने वाली बैठक (National Executive Meeting) में नेताओं के लिए भोजन की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है