अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में BJP का एक्शन, आरोपी के पिता और भाई को पार्टी से निकाला

उत्तराखंड के पौड़ी स्थित एक रिजॉर्ट की महिला रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या के मामले में बेटे पुलकित आर्य की गिरफ्तारी के बाद भाजपा नेता विनोद आर्य को शनिवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया. पार्टी ने आरोपी के भाई अंकित को भी निष्कासित कर दिया है. विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य पौड़ी के यमकेश्वर स्थित रिजॉर्ट का मालिक है और शुक्रवार को पुलिस ने उसे उसके दो सहयोगियों के साथ रिजॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया था.

जानें कौन है विनोद आर्य

पार्टी के मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने शनिवार के बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर विनोद आर्य और अंकित के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है. विनोद आर्य, हरिद्वार से भाजपा नेता थे. वह उत्तराखंड माटी बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं और तब उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त था. पुलकित का भाई अंकित उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आयोग का उपाध्यक्ष है.

आरोपियों को 14 दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेजा

गौरतलब है कि हत्या के मामले में पुलकित आर्य, रिजॉर्ट के प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को शुक्रवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. रिसेप्शनिस्ट का शव शनिवार सुबह एक नहर से मिला. मृतक अंकिता पिछले 7 दिनों से लापता थी. फिलहाल इस घटना से उत्तराखंड सहित देशभर में आक्रोश है. आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है.

‘हाथी के दांत दिखाने के और खाने के कुछ और’, मोहन भागवत के मदरसा दौरे पर बोले दिग्विजय सिंह

अंकिता हत्याकांड पर राहुल गां‍धी का बयान आया सामने

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अंकिता भंडारी की हत्या की घटना पर दुख जताते हुए शनिवार को कहा कि इन मामलों ने सबका दिल दहला दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि देश तभी आगे बढ़ेगा, जब महिलाएं सुरक्षित होंगी. इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा पर निकाल रहे राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए इस घटना पर निंदा व्यक्त किया है.