केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल के बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने बड़ा ऐलान कर सियासी गलियारों हलचल पैदा कर दी है। दरअसल, बीते दिन फेसबुक के माध्यम से राजनीति से संन्यास लेने की ओर किये गए अपने इशारे को अब सच्चाई के धरालत पर उतार दिया है। उन्होंने राजनीति को अलविदा कह दिया है। बीजेपी सांसद द्वारा लिए गए इस फैसले को बीजेपी को लगे बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है।

बीजेपी सांसद ने फेसबुक पर पोस्ट कर किया ऐलान
दरअसल, बीते दिनों मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में हुए विस्तार के दौरान केंद्रीय मंत्रिमंडल से बाहर हुए बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने फेसबुक के पोस्ट के माध्यम से ऐलान किया है कि वे राजनीति में सिर्फ समाज सेवा के लिए आए थे। अब उन्होंने अपनी राह बदलने का फैसला लिया है।
बीजेपी सांसद ने कहा है कि लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति में रहने की जरूरत नहीं है। वे राजनीति से अलग होकर भी अपने उस उदेश्य को पूरा कर सकते हैं। उनकी तरफ से इस बात पर भी जोर दिया गया है कि वे हमेशा से बीजेपी का ही हिस्सा रहे हैं और रहेंगे। वे कहते हैं कि उनके इस फैसले को ‘वो’ समझ जाएंगे।
आपको बता दें कि बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने बीते दिन ही राजनीति छोड़ने की ओर इशारा कर दिया था। बीजेपी सांसद बाबुल ने बीते शुक्रवार को फेसबुक पर अपने नए पोस्ट में कहा था कि मैंने कभी सबको खुश करने के लिए राजनीति नहीं की। यह मेरे लिए संभव नहीं है और मैंने कभी ऐसा करने का प्रयास भी नहीं किया इसलिए मैं सबके लिए अच्छा नहीं बन पाया। ऐसे कुछ लोग हैं, जिनके साथ मेरा व्यवहार अच्छा नहीं रहा। मैंने उन लोगों को डांटा फटकारा।
यह भी पढ़ें: 1 अगस्त से कई नियमों में होंगे बदलाव, लोगों की जेब और जिंदगी पर पड़ेगा असर
बीजेपी सांसद ने आगे लिखा कि मैं और कुछ भी क्यों न हूं, लेकिन अवसरवादी अविश्वसनीय और पीठ पर छुरा घोंपने वालों में नहीं हूं। इससे पहले उन्होंने फेसबुक पर लिखा था कि मुझे अच्छा रिस्पांस तभी मिलता है, जब मैं राजनीति से इतर गानों के बारे में पोस्ट करता हूं। कई पोस्ट के जरिए मुझसे राजनीति से दूर रहने के अनुरोध किए गए हैं, जो मुझे गहराई से इस बारे में सोचने के लिए मजबूर कर रहे हैं।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					