तेजस्वी के नौकरी वाले वादे को लेकर बोली बीजेपी- पहले पढ़ाई पूरी करो

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन द्वारा जारी किये गए घोषणापत्र में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव द्वारा किए गए 10 लाख नौकरियां देने के वादे ने उन्हें विरोधी दलों के निशाने पर लाकर खड़ा कर दिया है। उनके इस वादे को लेकर सभी विरोधी नेताओं ने तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में इस बार बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव ने एक विवादित बयान दिया है।

दरअसल, भूपेंद्र यादव ने दरभंगा में आयोजित जनसभा में तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा है कि अभी बच्चे हो पहले खुद नौकरी करने योग्य पढ़ाई कर लो, फिर 10 लाख लोगों को नौकरी देना’। इतना ही नहीं भूपेंद्र यादव ने पूछा मेरा मुख्यमंत्री पेशे से इंजीनियर है और आप क्या हैं? यह जनसभा बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज कैम्पस आयोजित हुई थी।

राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव ने तेजस्वी यादव को न सिर्फ बच्चा बताया, बल्कि 10 लाख नौकरियां देने वाली उनकी घोषणा पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि 10 लाख लोगों को रोजगार बाद में देना पहले खुद रोजगार पाने के लायक शैक्षणिक योग्यता तो हासिल कर लो। तेजस्वी पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि भारत सरकार कई यूनिवर्सिटी चला रही है। कहीं से भी अपनी पढ़ाई पहले पूरी करो, उसके बाद राजनीति में आना। राजनीति में भी आने के लिए पढ़े-लिखे होने की बहुत जरूरत है।

बीजेपी ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री पेशे से इंजीनियर हैं और आप क्या हो? भूपेंद्र यादव ने तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा कि उनके पिता भी पढ़ाई करने के बाद राजनीति में आए, इसलिए पहले पढ़ाई पूरी कर लें फिर आगे की सोचें।

यह भी पढ़ें: केन्द्रीय मंत्री के बयान पर केजरीवाल ने जताई असहमति, दी ये सलाह

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मंत्री बनने के बाद अधिकारी कोई फाइल लेकर आएगा, तो पढ़ा-लिखा ही आदमी उसे समझकर साइन करेगा। जो पढ़ा-लिखा नहीं होगा, उसकी समझ में तो कुछ भी नहीं आएगा।

यह भी पढ़ें: तेजस्वी बनें भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, दमखम दिखाने पहुंचे केन्द्रीय कार्यालय

भूपेंद्र यादव ने नीतीश सरकार और मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार प्रगति की राह पर है। इस प्रगति को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए एक बार फिर से बिहार में एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट करें। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनायें। भूपेंद्र यादव के साथ जनसभा में बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल सहित बिहार सरकार के मंत्री संजय झा और दरभंगा के सांसद गोपाल ठाकुर भी सभा में मौजूद रहे।