ढाका: बांग्लादेश में कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। फरीदपुर में शुक्रवार रात लोकप्रिय गायक जेम्स के कंसर्ट के दौरान अचानक बवाल हो गया। कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही उग्र भीड़ आयोजन स्थल में घुस आई और वहां मौजूद लोगों पर ईंट-पत्थर फेंकने लगी। इस हिंसा में कम से कम 20 लोग घायल हो गए, जिसके बाद सुरक्षा कारणों से कंसर्ट को रद्द करना पड़ा।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रात करीब 9 बजे कार्यक्रम शुरू होना था। इसी दौरान भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया और देखते ही देखते माहौल अफरा-तफरी में बदल गया। लोगों ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन हालात बेकाबू हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई।
जेम्स बांग्लादेश के बेहद लोकप्रिय गायक, गीतकार और गिटारिस्ट हैं। उन्होंने कई हिंदी फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं और उनकी फैन फॉलोइंग देश-विदेश तक फैली हुई है। इस घटना पर बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो साझा कर कलाकारों पर बढ़ते हमलों पर चिंता जताई। उन्होंने लिखा कि देश के सांस्कृतिक केंद्र छायानाट और उदिची जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों को भी निशाना बनाया गया है, जो बेहद चिंताजनक है।
जिहादी हिंसा के डर से दूरी बना रहे कलाकार
तस्लीमा नसरीन ने दावा किया कि हाल के दिनों में कई बड़े कलाकार सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश आने से कतरा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उस्ताद अलाउद्दीन खान के पोते सिराज अली खान हाल ही में ढाका आए थे, लेकिन कलाकारों और सांस्कृतिक संस्थानों की सुरक्षा को लेकर आश्वस्त न होने के कारण भारत लौट गए। इसी तरह उस्ताद राशिद खान के बेटे अरमान खान ने भी ढाका में प्रस्तुति देने का निमंत्रण ठुकरा दिया।
कलाकारों पर हमले बढ़े, सरकार पर सवाल
पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद बांग्लादेश में हिंसा की घटनाओं में तेजी आई है। मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पर कट्टरपंथियों को नियंत्रित न कर पाने के आरोप लग रहे हैं। सरकार भले ही हालात सामान्य होने का दावा कर रही हो, लेकिन कलाकारों, पत्रकारों और सांस्कृतिक संगठनों पर हमले लगातार सामने आ रहे हैं।
देश में 12 फरवरी को होने वाले संसदीय चुनाव से पहले भी माहौल तनावपूर्ण है। हाल ही में प्रचार के दौरान कट्टरपंथी युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की गोली मारकर हत्या के बाद हिंसक घटनाओं में और इजाफा हुआ है।
यूनुस सरकार पर शेख हसीना का हमला
पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनकी अवामी लीग ने यूनुस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि मौजूदा शासन में हिंसा आम बात हो गई है। न्यूज एजेंसी एएनआई को ईमेल इंटरव्यू में शेख हसीना ने कहा कि उनके सत्ता छोड़ने के बाद देश में अराजकता कई गुना बढ़ गई है। उन्होंने अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों पर भी गहरी चिंता जताई और कहा कि ऐसी घटनाएं बांग्लादेश की आंतरिक स्थिरता और अंतरराष्ट्रीय विश्वसनीयता दोनों को नुकसान पहुंचा रही हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine