सोमनाथ में अल्लाह… अजमेर शरीफ में महादेव, कांग्रेस नेता ने मंच से लगाया अल्लाह-हु-अकबर का नारा

गुजरात चुनाव को लेकर जैसे-जैसे समय नजदीक आता जा रहा है। पार्टी नेताओं की बयानबाजी और तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस के राजकोट से उम्मीदवार के बयान के बाद सियासत गरमा गई है। कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रनील राजगुरु (Indranil Rajguru) ने कहा कि सोमनाथ में अल्लाह रहते हैं और अजमेर शरीफ में महादेव। जिसके बाद से गुजरात चुनाव में एक बार फिर हिंदू-मुस्लिम का जिन्ह सामने आ गया है। कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि वो जब भी दोनों जगहों के लिए बस में बैठते हैं तो उन्हें बराबर खुशी मिलती है। इस दौरान कांग्रेस नेता ने मंच से ही अल्लाह-हु-अकबर का नारा भी लगा दिया।

कौन है इंद्रनील राजगुरु?

इंद्रनील राजगुरु का गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में ठीकठाक प्रभाव माना जाता है। इंद्रनील गुजरात के सौराष्ट्र जिले में कांग्रेस के पूर्व विधायक रह चुके हैं। वे बीते समय में पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे। इंद्रनील गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुके हैं। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी से जुड़े होने का आरोप लगाया था जिसके बाद फिर से घर वापसी करते हुए कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली थी।