प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अलीगढ़ में राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया है और इसी शिलान्यास कार्यक्रम पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है,उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आजीवन साम्प्रदायिकता और संकीर्ण राजनीति के विरोधी रहे बीजेपी के पूर्वगामियों की जमानत जब्त कराने वाले राजा महेन्द्र प्रताप सिंह जी के नाम पर नया विश्वविद्यालय बनाना भाजपाई ढोंग है।

अचानक भाजपा का यह कदम समझ से परे है। अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में मथुरा के वृंदावन में स्थापित गुरुकुल विश्वविद्यालय, वृंदावन को भाजपा सरकार ने नकली विश्वविद्यालय घोषित करके उनका अपमान किया है।
यह भी पढ़ें: गो तस्करों पर चला योगी सरकार का चाबुक, 150 से ज्यादा स्लाटर हाउस पर कसा शिकंजा
यह तो उनका पुराना फलसफा है कि भाजपा का सारा काम अच्छा और अन्य का सारा अच्छा काम भी बेकार।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					