दिल्ली नगर निकाय में AAP को बहुमत, बीजेपी की 15 वर्षों की सत्ता खत्म

दिल्ली नगर निगम चुनाव की मतगणना के ताजा आंकड़ों में आम आदमी पार्टी बहुमत के आंकड़े तक पहुंच गई है. उसने अब तक 126 वार्डों में जीत हासिल कर ली है, बहुमत का आंकड़ा भी 126 है. भारतीय जनता पार्टी ने अब तक 97 वार्ड जीते हैं, कांग्रेस सिर्फ 7 वार्ड में जीत सकी है, जबकि 2 वार्ड में निर्दलीय जीते हैं.

दिल्ली में पिछले साल तीनों निगमों का एक बार फिर विलय होने के बाद यह पहला एमसीडी चुनाव था. ‘आप’ के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने एमसीडी चुनाव में अपनी पार्टी की जीत का भरोसा जताया. उन्होंने कहा, ‘हम 180 से अधिक सीटों पर विजयी होंगे. हमने अपने कार्यालय को सजा लिया है, हम जीत का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं. भाजपा चुनाव प्रचार के दौरान एमसीडी में अपने 15 साल के कार्यकाल में कोई भी उपलब्धि नहीं गिना पाई है.’