नई दिल्ली। बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन हाल ही में अपने कजिन ईशान रोशन की शादी के जश्न में पूरे परिवार के साथ शामिल हुए। शादी का यह समारोह सिर्फ पारिवारिक नहीं, बल्कि स्टार पावर से भी भरपूर रहा। ऋतिक न केवल शादी में पहुंचे, बल्कि अपने धमाकेदार डांस से उन्होंने पूरी महफिल को रंगीन बना दिया। इस खास मौके पर उनके साथ उनके दोनों बेटे रेहान रोशन और ऋदान रोशन भी नजर आए। वहीं, ऋतिक की गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री सबा आजाद भी इस फैमिली सेलिब्रेशन का हिस्सा बनीं।
शादी के अलग-अलग फंक्शन्स से जुड़े कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें रोशन परिवार की मस्ती, खुशियां और बॉन्डिंग साफ झलक रही है। खासतौर पर ऋतिक का अपने बेटों के साथ डांस वीडियो फैंस के बीच खूब चर्चा में है और लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
बेटों संग ऋतिक का जबरदस्त डांस
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में ऋतिक रोशन अपने बेटों रेहान-ऋदान और सबा आजाद के साथ डांस फ्लोर पर थिरकते नजर आ रहे हैं। उनके साथ भतीजी सुरानिका सोनी और कजिन पश्मीना रोशन भी डांस में शामिल रहीं। सभी ने मिलकर सुखबीर के सुपरहिट गाने ‘इश्क तेरा तड़पावे’ पर जमकर ठुमके लगाए।
वीडियो में ऋतिक की एनर्जी और उनका सिग्नेचर डांस स्टाइल लोगों को खूब पसंद आ रहा है। वहीं, उनके बेटे भी पापा की ताल से ताल मिलाते दिखे। फैंस का कहना है कि गुड लुक्स ही नहीं, डांस में भी रेहान और ऋदान अपने पिता की कार्बन कॉपी लगते हैं।
फैंस हुए रोशन फैमिली के कायल
इस इवेंट के लिए ऋतिक ने ब्लैक आउटफिट चुना, जिसमें वे हमेशा की तरह बेहद स्टाइलिश लगे। बड़े बेटे रेहान व्हाइट एथनिक लुक में नजर आए, जबकि छोटे बेटे ऋदान ने भी अपने पिता की तरह ब्लैक आउटफिट पहना। तीनों की केमिस्ट्री और डांस मूव्स ने फैंस का दिल जीत लिया।
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर कमेंट किए। किसी ने लिखा, ‘ऋतिक रोशन के बच्चों को सारी अच्छी चीजें विरासत में मिली हैं,’ तो किसी ने कहा, ‘रोशन भाई स्टेज पर आग लगा देते हैं।’ कई फैंस ने उनकी सादगी, एनर्जी और फैमिली बॉन्डिंग की जमकर तारीफ की।
राकेश रोशन ने शेयर की शादी की झलक
ऋतिक के पिता और फिल्ममेकर राकेश रोशन ने भी इंस्टाग्राम पर शादी की एक फैमिली फोटो शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘ईशान रोशन वेड्स ऐश्वर्या। आशीर्वाद और भगवान भला करे!’ शादी के दिन ऋतिक ने अपने बेटों के साथ स्टाइलिश एंट्री ली और बाहर मौजूद फोटोग्राफर्स को मुस्कुराकर ग्रीट किया। इससे पहले भी वे प्री-वेडिंग सेरेमनी में सबा और बेटों के साथ नजर आए थे, जहां पूरा रोशन परिवार ट्रेडिशनल लुक में खूब जचा।
सबके सामने ऐसे आया रिश्ता
गौरतलब है कि ऋतिक रोशन ने करण जौहर की 50वीं बर्थडे पार्टी में सबा आजाद के साथ हाथों में हाथ डालकर एंट्री कर अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। इससे पहले वे सुजैन खान के साथ शादीशुदा थे और 2014 में दोनों का तलाक हो गया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक हाल ही में अयान मुखर्जी की फिल्म ‘वॉर 2’ में नजर आए, जिसमें जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी अहम भूमिकाओं में हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine