मुंबई: भारतीय वेब सीरीज की दुनिया में ‘द फैमिली मैन’ एक ऐसा शो है जिसने दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। ऐसे में इस फ्रेंचाइज़ी के तीसरे सीज़न ‘द फैमिली मैन 3’ में शामिल होना किसी भी उभरते अभिनेता के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। यही वजह है कि सीरीज का हिस्सा बने प्रतिभाशाली अभिनेता पालिन कबाक आज सुर्खियों में हैं। अपनी मेहनत और दमदार अभिनय से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया है।
पालिन कबाक की एक्टिंग ने जीता दर्शकों का दिल
‘द फैमिली मैन 3’ में पालिन की मजबूत स्क्रीन प्रेजेंस, स्वाभाविक अभिनय और प्रभावशाली किरदार को खूब सराहना मिल रही है। लेकिन इस सफलता तक पहुंचने की उनकी यात्रा बेहद दिलचस्प है। एक समय ऐसा था जब पालिन मनोज बाजपेयी को गुरु की तरह देखते थे, उनकी वर्कशॉप में बैठकर एक्टिंग की बारीकियां सीखते थे—और आज, वही पालिन बाजपेयी के साथ स्क्रीन साझा कर रहे हैं।
“मनोज बाजपेयी के साथ काम करना मेरे लिए लाइव मास्टरक्लास जैसा था” – पालिन
पालिन ने बताया,“जब मैं एनएसडी के तीसरे वर्ष में था, तब मनोज बाजपेयी ने पाँच दिन की एक वर्कशॉप ली थी। हम सब बेहद उत्साहित थे कि हमें इतने बड़े कलाकार से सीखने का मौका मिल रहा है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं उन्हीं के साथ ऐसी बड़ी सीरीज में काम करूंगा। ‘द फैमिली मैन 3’ ने मेरा यह सपना पूरा किया।”
उन्होंने आगे कहा, “मनोज सर के साथ लगातार सीन शूट करना एक लाइव मास्टरक्लास जैसा अनुभव था। हर पल उनसे कुछ नया सीखने को मिलता था।”
सीरीज के अन्य कलाकारों ने भी किया प्रभावित
पालिन ने बताया कि इस सीरीज में उन्हें कई शानदार एक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला।
- शारिब हाशमी (जे.के.) – बेहद सपोर्टिव और सेट का माहौल हल्का रखने वाले
- दलीप ताहिल – अपनी विनम्रता से प्रभावित करने वाले
- जयदीप अहलावत – गहन और सुलझे हुए कलाकार
पालिन कहते हैं कि इतने बड़े कलाकारों के साथ काम करने के बाद उन्होंने अपने अंदर सकारात्मक बदलाव महसूस किया है।
कब और कहाँ देख सकते हैं ‘द फैमिली मैन 3’?
बहुप्रतीक्षित ‘द फैमिली मैन 3’
📅 रिलीज़ डेट: 21 नवंबर
📍 प्लेटफॉर्म: Amazon Prime Video
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine