तनाव के बीच स्पेशल ट्रेन से दिल्ली भेजे गए IPL क्रिकेटर, HPCA ने संभाली व्यवस्था

तनाव के बीच स्पेशल ट्रेन से दिल्ली भेजे गए IPL क्रिकेटर, HPCA ने संभाली व्यवस्था

धर्मशाला। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद गुरुवार रात धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल रहा IPL मुकाबला अचानक रोककर रद्द कर दिया गया। सुरक्षा कारणों से शुक्रवार सुबह दोनों टीमों के खिलाड़ी, स्टाफ और ब्रॉडकास्ट सदस्य विशेष ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना किए गए।

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) ने सभी खिलाड़ियों और स्टाफ को 40 से 50 छोटे वाहनों के जरिए कड़ी सुरक्षा के बीच पंजाब सीमा तक पहुंचाया। कांगड़ा पुलिस ने उन्हें होशियारपुर तक सुरक्षित छोड़ा, जहां से पंजाब पुलिस ने सुरक्षा का जिम्मा संभालते हुए उन्हें जालंधर रेलवे स्टेशन पहुंचाया।

जालंधर से विशेष ट्रेन के जरिए पूरी टीम को दिल्ली रवाना किया गया। अचानक मैच रोकने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने मात्र 20 मिनट में धर्मशाला स्टेडियम को खाली करवा दिया और दर्शकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

कांगड़ा की एसएसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि खिलाड़ियों और स्टाफ को शांतिपूर्ण ढंग से रवाना किया गया है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।