भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती रात एक बार फिर पाकिस्तान ने ड्रोन और लंबी दूरी के हथियारों का इस्तेमाल करते हुए सीमावर्ती इलाकों में आक्रामक गतिविधियां कीं। शनिवार सुबह विदेश मंत्रालय (MEA) और सेना ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ताजा हालात की जानकारी दी।
भारतीय सेना की ओर से कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने वेस्टर्न बॉर्डर पर ड्रोन, गोला-बारूद और लड़ाकू विमानों से सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। LoC और इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी भारी गोलीबारी और ड्रोन के जरिए घुसपैठ की कोशिशें की गईं। श्रीनगर से लेकर गुजरात के नलिया तक 26 से अधिक स्थानों पर हवाई घुसपैठ के प्रयास हुए, जिनमें अधिकांश को भारतीय सशस्त्र बलों ने विफल कर दिया।
हालांकि, उधमपुर, आदमपुर, भुज, पठानकोट और बठिंडा में वायुसेना के ठिकानों पर कुछ नुकसान हुआ। पाकिस्तान ने पंजाब के एक वायुसेना बेस को रात 1:40 बजे हाई-स्पीड हथियार से निशाना बनाने की कोशिश की। साथ ही श्रीनगर, अवंतीपुर और उधमपुर के वायुसेना अड्डों पर स्थित चिकित्सा केंद्रों और स्कूलों पर हमले किए गए।
भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों—रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीमयार खान, सूकूर और चुनिया—को निशाना बनाया। इन पर एयर लॉन्च सटीक हथियारों और लड़ाकू विमानों से हमले किए गए। इस दौरान technical installations, command & control sites, radar systems और हथियार भंडार को सफलतापूर्वक नष्ट किया गया।
सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के दावों को झूठा करार देते हुए साक्ष्य स्वरूप तस्वीरें भी जारी कीं, जिनमें हमले के समय और स्थिति स्पष्ट रूप से दर्शाई गई थीं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine