मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मां अग्नेरी मंदिर में की पूजा, चैत्र अष्टमी मेले में की अहम घोषणाएं

अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा जनपद के चैखुटिया में मां अग्नेरी के ऐतिहासिक मंदिर प्रांगण में आयोजित चैत्र अष्टमी मेले में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने मां अग्नेरी की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की। मुख्यमंत्री ने मेले के सफल आयोजन हेतु 5 लाख रुपये की घोषणा करते हुए कहा कि यह मेला धार्मिक आस्था के साथ-साथ हमारी लोक संस्कृति, लोक कला और सामाजिक चेतना का प्रतीक बन चुका है।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मेले में कुमाऊं और गढ़वाल की लोक कलाओं का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। साथ ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, नशा उन्मूलन जैसे जन-जागरूकता विषयों पर आधारित झांकियां और नाटक भी प्रस्तुत किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन जनसमुदाय को जागरूक करने का सशक्त माध्यम हैं।

मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के समग्र विकास हेतु कई घोषणाएं कीं। इनमें आगामी शैक्षणिक सत्र से चैखुटिया महाविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर पर अर्थशास्त्र व अंग्रेज़ी तथा स्नातक स्तर पर विज्ञान विषय की कक्षाएं प्रारंभ किए जाने की घोषणा शामिल है। इसके अलावा द्वाराहाट क्षेत्र की पेयजल समस्या के समाधान के लिए प्राकृतिक जल स्रोतों के पुनर्जीवन हेतु वैज्ञानिक योजना बनाई जाएगी। गगास नदी में चैक डैमों के निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्गों पर शीघ्र कार्य आरंभ करने तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैखुटिया की क्षमता 30 से बढ़ाकर 50 बैड किए जाने की भी घोषणाएं की गईं।

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु मुख्यमंत्री ने मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत भैरवनाथ मंदिर नवागाड़ी, भैरव मंदिर पांडुखाल व मां नंदा देवी कोटियाताल को विकसित करने की बात कही। साथ ही माणा से आदि कैलाश तक समेकित विकास का संकल्प भी दोहराया।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर “जागेश्वर प्रसादम योजना” का शुभारंभ भी किया। यह योजना जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे की पहल पर हिमोत्थान योजना के तहत शुरू की गई है। इसके अंतर्गत स्थानीय स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं बाल मिठाई व अन्य पारंपरिक उत्पादों से प्रसाद बनाएंगी, जिसमें तांबे के सिक्के और जागेश्वर धाम की जानकारी भी शामिल होगी।

मुख्यमंत्री ने बेहतर कार्य कर रही स्वयं सहायता समूहों को प्रशस्ति पत्र और आर्थिक सहायता के चेक भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि “लखपति दीदी योजना” के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार लगातार प्रयासरत है।मुख्यमंत्री ने बताया कि बीते तीन वर्षों में राज्य में 22,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गई हैं। नकल विरोधी सशक्त कानून बनाकर उत्तराखंड ने देश में मिसाल कायम की है।इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, विधायक मदन बिष्ट, जिला प्रशासन व अन्य अधिकारीगण समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।