श्रीलंका: पीएम मोदी का कोलंबो में राष्ट्रपति दिसानायका ने किया भव्य स्वागत, तोपों से दी गई सलामी

कोलंबो । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका की यात्रा पर शनिवार को कोलंबो पहुंचे। पीएम मोदी को पुलिस गार्ड ऑफ ऑनर के साथ इंडिपेंडेंस स्क्वायर ले जाया गया। जहां श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा दिसानायका ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री के सम्मान में तोपों की सलामी दी गयी तथा भारत और श्रीलंका दोनों देशों के राष्ट्रगान बजाये गये। इसके बाद पीएम मोदी ने श्रीलंका सशस्त्र बलों के गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया।

श्रीलंका मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति अनुरा दिसानायका और पीएम मोदी के बीच राजकीय शिष्टाचार के आदान-प्रदान के बाद श्रीलंकाई और भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का औपचारिक परिचय कराया गया। राजकीय समारोह में श्रीलंका के प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या, संसद के अध्यक्ष जगत विक्रमरत्ने, विदेश मंत्री विजिता हेराथ, श्रम मंत्री अनिल जयंता फर्नांडो, उद्योग मंत्री सुनील हंडुनेट्टी, स्वास्थ्य मंत्री नलिंदा जयतिसा, मत्स्य पालन मंत्री रामलिंगम चंद्रशेखर और पश्चिमी प्रांत के राज्यपाल हनीफ यूसुफ शामिल हुए।
भारत की तरफ से समारोह में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा के साथ-साथ दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहा।