उत्तर प्रदेश में पांच आईपीएस अधिकारियों का तबादला, गोरखपुर और वाराणसी में नए तैनाती आदेश जारी

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पांच वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला किया है। यह फेरबदल प्रशासनिक दक्षता और क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए किया गया है। तबादला आदेश में 2008 से 2010 बैच के अधिकारी शामिल हैं।

तबादला सूची में सबसे पहले 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी आनंद सुरेश राव का नाम है, जो अब तक गोरखपुर में पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) के पद पर तैनात थे। उन्हें लखनऊ भेजा गया है, जहां वे अब डीआईजी, तकनीकी सेवाएं के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

2009 बैच के अधिकारी शिवासिम्पी चनप्पा, जो वर्तमान में वाराणसी में अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) थे, को गोरखपुर का नया पुलिस उपमहानिरीक्षक नियुक्त किया गया है।

इसी तरह 2009 बैच के ही दिनेश कुमार पी, जो बस्ती मंडल में डीआईजी के रूप में कार्यरत थे, को स्थानांतरित नहीं किया गया है और वे अपनी वर्तमान भूमिका में बने रहेंगे। हालांकि इस फेरबदल में बस्ती मंडल में एक और परिवर्तन हुआ है — 2010 बैच के संजीव त्यागी को वहां का नया डीआईजी नियुक्त किया गया है। वे अब तक लखनऊ में कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं विभाग में डीआईजी के रूप में कार्यरत थे।

वहीं 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी शिवहरि मीना को लखनऊ से स्थानांतरित कर वाराणसी भेजा गया है, जहां वे अब अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) के पद की जिम्मेदारी निभाएंगे।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में राज्य सरकार ने कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का भी तबादला किया था। उस दौरान महाराजगंज, बलिया, पीलीभीत और हरदोई जिलों में नए जिलाधिकारियों की नियुक्ति की गई थी।