गुजरात के अहमदाबाद 20 जुलाई गुरुवार को एक भयानक सड़क दुर्घटना होने से से नौ लोगों की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में एक जगुआर कार और एक डंपर शामिल थे। दुर्भाग्यवश, डंपर ने एक SUV को टक्कर मार दी जिसके बाद वह डंपर चालक फरार हो गया। इस हादसे के चलते मौके पर भीड़ जमा हो गई। इस दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार से जगुआर कार आयी और कार ने वहां खड़े लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में नौ की मौत, जबकि 10 लोग गंभीर हालत में हैं।
घायल व्यक्ति ने बताई सच्चाई
इस हादसे के बाद, लोग दुर्घटनास्थल पर इकट्ठे हुए, और उनमें एक घायल व्यक्ति अल्तमश कुरैशी भी मौजूद था। उसने बताया कि डंपर की टक्कर के बाद, वे और उनके दोस्त ब्रिज पर गए थे। तभी एक तेज रफ्तार वाली जगुआर कार तेज रफ्तार से आयकर अचानक उन्हें टक्कर मार दी। उस कार की गति बहुत तेज थी और उसने खड़े लोगों को कुचल दिया।
दुर्घटना स्थल का रंग लाल हो गया
पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना सरखेज-गांधीनगर (एसजी) हाईवे पर स्थित इस्कॉन ब्रिज पर देर रात करीब 1:15 बजे हुई थी। जगुआर कार की चपेट में आने के बाद, कुछ लोग हवा में उछल गए और लगभग 25 से 30 फीट दूर जा गिरे। सड़क का हिस्सा खून से लाल हो गया और वाहन की विंडशील्ड भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी।
आक्रोश में भीड़ ने किया हमला
आपको बता दे, अपराधी कार चालक एक युवा था जिसकी वजह से भीड़ ने उसे जबरदस्ती पकड़ लिया और उसपर हमला कर दिया। इस हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मृतकों में बोटाद और सुरेंद्रनगर के कुछ युवा भी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री द्वारा किया एलान
इस भयानक घटना को देखते हुए, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आश्वस्ता दी कि मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा और घायलों को 50,000 रुपये की मदद प्रदान की जाएगी।
यह भी पढ़े : हरदोई : पानी भरे गड्ढे में डूबकर चार बच्चों की मौत, CM योगी ने शोक व्यक्त किया
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine