लखनऊ। अयोध्या धाम के क्रांतिकारी कथा व्यास स्वामी बाल भरत जी महाराज द्वारा संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 7 अगस्त से 13 अगस्त तक बीरबल साहनी मार्ग स्थित खाटू श्याम मंदिर प्रांगण में नित्य सायं 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक प्रदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि कथा वैकुण्ठवासी रूपनारायण अग्रवाल (बच्चे लाला) की पावन स्मृति में किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कथा से पहले 7 अगस्त को प्रातः 9:00 बजे पंचमुखी हनुमान मन्दिर से भव्य कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ कथा स्थल के लिए प्रस्थान करेगी। उन्होंने बताया कि कथा में अयोध्या धाम, नैमिषारण्य तथा लखनऊ से भी प्रतिष्ठित सन्त महंतों का भी पदार्पण होता रहेगा। संयोजक प्रदीप कुमार ने बताया कि सुप्रसिद्ध क्रांतिकारी कथाव्यास स्वामी बाल भरत जी महाराज अब तक सम्पूर्ण भारत में लगभग 500 श्री रामकथा एवं श्रीमद्भागवत कथा के सफल आयोजन कर चुके हैं।
नगर में गुरुवार को कलश यात्रा, पंचमुखी हनुमान मंदिर बीरबल साहनी मार्ग से प्रातः 9:30 बजे। खाटू श्याम मंदिर के लिए रवाना होगी।
देखें आयोजन के कार्यक्रम