बुधवार को नगर पंचायत में घर-घर जाकर कम्बल वितरण कर चेयरमैन प्रत्याशी ने लोगो से जनसमर्थन मांगा।वही इसके पहले भी चेयरमैन प्रत्याशी ने गांव-गांव में साड़ी कम्बल घड़ियां वितरण कर अपने लिये जनसमर्थन की अपील कर चुके है।
नवगठित नगर पंचायत मोहनलालगज में इन दिनों संभावित चेयरमैन प्रत्याशी डोर टू डोर गांव की गलियों की खाक छान कर अपने लिये जन समर्थन जुटाने में जुटे हुए।जबकि इसको लेकर नगर पंचायत वासी असमंजस की स्थिति में है।क्योंकि प्रचार के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्षी पार्टी के एक ही दिन में दो दो प्रत्याशी खुद को पार्टी का हितैषी बताकर जनसमर्थन मांगने पहुचे रहे है।बुधवार को भाजपा के झंडे तले प्रमोद द्विवेदी अपने लाव लश्कर के साथ नगर पंचायत में जनसमर्थन मांगने निकले।
जबकि इसके पहले पिछले कई दिनों से अशोक तिवारी अपने लिये ग्रामीणों के बीच पहुँचकर समर्थन मांगने ग्रामीणों के बीच पहुचे थे।इसी तरह सपा के झंडे तले मऊ गांव के रहने वाले पूर्व उप प्रधान अरुणेश प्रताप सिंह पूरे नगर पंचायत में जन समर्थन की अपील कर रहे है।वही बुधवार सपा का झंडा लेकर माधव खेड़ा गांव के रहने वाले दिनेश लोधी ने गणेश खेड़ा गांव में पहुचकर घर-घर जाकर डोर टू डोर करीब 400 कम्बल वितरण किये।वही कम्बल वितरण के बाद अन्य प्रत्याशियों में खलबली मच गयी।जबकि इसके पहले निर्दल के रूप चुनावी मैदान में घूम रहे सत्यम पांडेय ने कम्बल साड़ी और घर-घर जाकर घड़ियां वितरण करने में जुटे हुए है।वही ग्रामीणों से इन सबके बारे में जानने की कोशिश की गई तो ग्रामीणों का अभी साफ तौर पर कहना था कि चुनावी मैदान में कोई लड़ने आये फिलहाल जब तक चुनाव प्रकिया में लेटलतीफी हो रही है उससे आमजन का ही लाभ हो रहा है।और जब मैदान में ऐलान के बाद जो प्रत्याशी सामने आएंगे तब की तब देखी जायेगी।