ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी को निशाना बनाकर वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया गया। ओवैसी की पार्टी ने तस्वीरें जारी करते हुए यह दावा किया है। बताया गया है कि ओवैसी की सीट के सामने ट्रेन की खिड़की पर उस समय पत्थर फेंके गए जब वह अहमदाबाद से सूरत जा रहे थे। एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने तस्वीरें ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी।
वारिस पठान ने सोमवार शाम कई तस्वीरों के साथ ट्वीट किया, ”आज शाम जब हम असदुद्दीन ओवैसी साहब, साबिरकाबलीवाला साहब और एआईएमआईएम की टीम अहमदाबाद से सूरत के लिए ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन में सफर कर रहे थे तब कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर जोर से पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया!”
पश्चिमी रेलवे के चीफ पब्लिश रिलेशन ऑफिसर (पीआरओ) सुमित ठाकुर ने एक बयान में इस बात की पुष्टि की कि ट्रेन पर पत्थर फेंका गया, लेकिन भीतर कोई नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने कहा, ”7 नवंबर को मुंबई जाते समय वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर मारने की घटना सामने आई है। अंकलेश्वर और भरूच स्टेशन के बीच यह घटना हुई। E-2 कोच में शीशे के बाहर से मामूली क्षति हुई है, शीशे के पिछले हिस्से पर नुकसान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: बीजेपी सांसद और उनके भाइयों को हाजिर होने के आदेश के साथ कोर्ट का नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला
बता दें, कि इस बार ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी गुजरात में विधानसभा चुनाव लड़ रही है। ओवैसी यहां रैलियों के जरिए पार्टी के लिए वोट जुटाने की कोशिश में जुटे हैं। इससे पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान मेरठ से दिल्ली जाते समय ओवैसी के काफिले पर गोलीबारी की गई थी। टोल टैक्स पर हुई गोलीबारी के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।