पटना में बहाली की मांग कर रहे CTET, BTET और STET पास शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने तबातोड़ लाठियां बरसायी है. लाठीचार्ज का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एडीएम लॉ एंड ऑडर तिरंगा हाथ में लिए व्यक्ति पर लाठी बरसा रहे हैं. मामले में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने जिलाधिकारी से बात की है. साथ ही, छात्रों से प्रार्थना की है कि वो शांति बनाए रखें और थोड़ा इंतजार करें. तेजस्वी यादव ने कहा कि ये आपलोगों की सरकार है. मगर सब लोगों से बात भी कर रहे हैं. इसे लेकर हम काफी गंभीर हैं. इसकी जांच के लिए कमेटी बनायी जाएगी. साथ ही, शीघ्र ही कार्रवाई होगी.
भाजपा केवल जुमले की सरकार: तेजस्वी यादव
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि वर्तमान महागठबंधन की सरकार बीजेपी के लोगों की तरह नहीं है. मगर केवल जुमलेबाजी नहीं करते हैं. रोजगार और नौकरी की दिशा में काम हो रहा है. हमें बिहार के छात्र और छात्राओं के लिए काम करना है. मामले में पटना के जिलाधिकारी ने भी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि वीडियो में दिख रहे एडीएम पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि पटना सेंट्रल एसपी और डीडीसी के नेतृत्व में एक जांच कमेटी का गठन किया है. इसमें देखा जाएगा कि एडीएम ने अभ्यर्थियों पर स्वयं लाटीचार्ज क्यों किया, लाठीचार्ज की नौबत क्यों आयी, दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी पर कारवाई होगी.
फिर से दिल्ली पहुंचे किसान, क्या आंदोलन पार्ट-2 की तैयारी, जानिए मांगे!
सातवें चरण की बहाली को लेकर किया था प्रदर्शन
पटना में सोमवार को CTET, BTET और STET पास शिक्षक अभ्यर्थियों ने पटना के डाक बंगला चौराहे पर प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन को रोकने के लिए पटना जिला प्रशासन के द्वारा लाठीचार्ज किया गया. इसमें कई लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. हालांकि जिन्हें हल्की चोट लगी थी उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी. इस बीच एडीएम लॉ एंड ऑडर के द्वारा एक तिरंगा लिए अभ्यर्थी की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. इसे लेकर राजनीति भी गर्म हो गयी है.