भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आतंकियों को पनाह देने, आंतकी के पिता को घर बुलाने खाना खिलाने वाले अखिलेश यादव को यूपी की जनता को इसका जवाब देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में गोरखपुर और वाराणसी, फैजाबाद और लखनऊ कचहरी में बम ब्लास्ट हुए थे। सपा सरकार ने इस सीरियल ब्लास्ट के आरोपियों के केस को विद-ड्रा किया और कहा, यह ”सामाजिक सद्भाव” के लिए उठाया गया कदम है। आज तक जनता यह नहीं समझ पाई कि यह कैसा सामाजिक सद्भाव है। जेपी नड्डा ने हाईकोर्ट का धन्यवाद दिया कि कोर्ट ने समय पर वाजिब निर्णय सुनाया।
सपा पर साधा निशाना
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चौथे चरण के मतदान के दिन तथा पांचवें व छठें चरण के प्रचार के लिए निकलने से पहले गोरखपुर के भाजपा मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नड्डा ने आतंकवाद को पनाह देने के मुद्दे पर अखिलेश की सपा सरकार को घेरने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा। उन्होंने सुरक्षा का हवाला देते हुए अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि सपा आतंकवाद की पोषक है। यह एक गंभीर मसाला है और अखिलेश जी पर यह गंभीर आरोप लगातर में मुझे कोई गुरेज नहीं है।
गोरखपुर सीरियल ब्लॉस्ट की याद दिलाई
जेपी नड्डा ने कहा कि गोलघर गोरखपुर में 22 मई 2007 को सीरियल ब्लास्ट हुए थे। इसके बाद 23 नवम्बर 2007 को अयोध्या, लखनऊ और वाराणसी के कचहरी में ब्लास्ट हुये थे। इंडियन मुजाहिद्दीन, हरकत-उल-जिहाद और हरकत-उल-मुजाहिद्दीन संगठन ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। दो लोग पकड़े गए थे। 26 अप्रैल को इन सारे केस को अखिलेश यादव ने विद-ड्रा किया। अपने इस कदम को सामाजिक सद्भाव बताया। यह कैसा सामाजिक सद्भाव है। हाईकोर्ट को इसे रोकना पड़ा। बाद में आतंकवादियों को आजीवन कारावास की सजा हुई।
दिव्यांग कार्यकर्ता के छूए पैर
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मीडिया से रूबरू होने पहुचे थे, जैसे ही अंदर पहुंचे एक दिव्यांग बीजेपी कार्यकर्ता ने उनका पैर छूना चाहा। उन्होंने तत्काल झुककर कई बार उस विकलांग कार्यकर्ता का पैर छुआ। कहा, कि यह क्या कर रहे हो। फिर, उसे स्नेह देते हुए आगे बढ़ गए। पीसी में जमकर सपा पर निशाना साधा और उसे कहा कि वह बताएं कि वह आखिर आतंकवादियों के इतने प्रेमी क्यों हैं।
आंतकी घटनाओं का किया जिक्र
उन्होंने कहा कि 31 दिसम्बर 2007 और पहली जनवरी 2008 की सुबह सीआरपीएफ के कैम्प पर अटैक हुआ। 07 परिवार की माताएं और बहने विधवा हुई। परिवार अनाथ हो गया। यूपी एसटीएफ ने बिहार के रहने वाले शहाबुद्दीन को पकड़ा। अखिलेश ने उनको भी माफी दी। इसे भी हाईकोर्ट ने रोका। अखिलेश इसका जवाब दें। अखिलेश को माफी मांगने से काम नहीं चलेगा। जिन लोगों ने संविधान की शपथ लेकर आतंकवादियों की रक्षा की। इसका वह जवाब दें।
अखिलेश को आतंकी इतने प्रिय क्यों ?
उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में 70 मिनट में 6 ब्लास्ट हुए। यूपी के मोहम्मद सैफ जिसे फांसी हुई, उसके पिता अखिलेश के साथ क्यों दिखते हैं। आतंकवादी उन्हें इतने प्रिय क्यों हैं?
फतेहपुर: 10 मार्च को भाजपा गठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही – कारागार राज्यमंत्री
योगी की अगुवाई में खूब हुआ विकास
यूपी का विकास योगी जी के नेतृत्व में 5 साल में खूब हुआ है। भाजपा की सरकार ने यूपी में जो विकास के कार्य किये हैं, यूपी की जनता ने एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाने का मन बनाया है। धारा 370 को कश्मीर से समाप्त किया। अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन रहा है। तीन तलाक के दंश और अभिशाप से आजाद कराया। इस्लामिक देशों में भी तीन तलाक नहीं था। लेकिन हमारा देश 13वीं शताब्दी में चल रहा था। जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना में 50 लाख से ज्यादा मकान बन चुके हैं।
अखिलेश ने नहीं दी थी एम्स के लिए जमीन
जेपी नड्डा ने कहा कि इस बार एक करोड़ 60 लाख मकान, 48 हजार करोड़ से बनेंगे। 18 हजार गांव को बिजली से जोड़ दिया। 2.5 करोड़ लोगों तक सौभाग्य योजना के तहत बिजली पहुंची है। मोदी-योगी जी की डबल इंजन की सरकार ने गरीबों को राशन दिया है। इज्जतघर बने हैं, अटल मेडिकल विश्वविद्यालय बन चुका है। यहां पर एम्स खोलने की बात कही थी। विधायकों के दबाव में अखिलेश ने जमीन नहीं दी। खाद कारखाना चालू हो गया है। यह इस बात को बताता है कि डबल इंजन की सरकार का क्या फर्क पड़ता है।
गिनाई भाजपा की उपलब्धियां
वर्ष 2014 में 15 और अब 59 मेडिकल कालेज यूपी में हैं। निःशुल्क वैक्सीनेशन ने देश को बचाया है। अखिलेश ने यूपी की जनता के साथ मजाक किया है। ये मानवता के साथ मजाक है। मोदी टीका और योगी टीका बताकर यूपी की जनता को गुमराह किया। उनके परिवार में भी सबने लगवाया है कि नहीं। उन पर चार्ज लगाता हूं। वे आएं तो पूछिये, 175 करोड़ वैक्सीनेशन हो चुका है। यूपी नंबर एक पर है। 3 करोड़ 80 लाख लोगों के घर जल पहुंचेगा। 80 लाख घर बनेंगे।