लखनऊ के उत्तर विधानसभा में शाम चार बजे के बाद बचे हुए दो घंटे में मतदाताओं को बड़ी संख्या में मतदान केन्द्र पर देखा गया। फैजुल्लागंज, त्रिवेणी नगर, पुरनिया, खदरा के मतदान केन्द्रों पर भीड़ उमड़ी और निर्वाचन आयोग एवं पुलिस प्रशासन पूर्णत: मुस्तैद दिखायी पड़ा।
उत्तर विधानसभा के त्रिवेणी नगर निवासी आनन्द प्रकाश ने कहा कि वह अपना मतदान कर के आये थे और मोहल्ले में घूम-घूमकर लोगों को निकाल रहे थे। अंतिम घंटों में वह अपने परिवार को वोट डलवाने लेकर जा रहे हैं। परिवार के सदस्यों को वोट डलाने के बाद वे पुन: लोगों को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने के काम में जुट जायेंगे।
खदरा के निवासी वाहिद ने कहा कि शिया इंटर कालेज मदेयगंज में उसका नाम वोटर लिस्ट में था, जो नहीं मिला तो वह वापस चला गया। फिर किसी ने बताया कि उसका नाम हैं तो वह वोट डालने आया है। उसके परिवार के लोगों ने शाम के वक्त ही वोट डाला है। दिन के वक्त वे अपने काम में लगे थे।
मतदान केन्द्रों पर भाजपा की स्थिति की जानकारी कर भाजपा प्रत्याशी डॉ.नीरज बोरा ने कहा कि भाजपा की प्रचंड बहुमत की जीत से सरकार बनेगी। जनता ने जाति धर्म से ऊपर उठकर सुशासन एवं विकास के लिए मतदान किया है। अंतिम घंटे में भाजपा के बचे हुए वोटर भी निकल पड़े हैं।
फतेहपुर: 10 मार्च को भाजपा गठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही – कारागार राज्यमंत्री
बसपा प्रत्याशी सरवर मलिक ने खदरा क्षेत्र में स्थिति जांचकर अपने जीत का दावा किया। सरवर ने कहा कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के कारण कुछ स्थानों पर अपने वोटरों ने वोट नहीं दिया है। बसपा के वोटर, सपोर्टर ने शत प्रतिशत वोट कर बसपा की जीत तय कर दी है। अभी भी बसपा के वोटर कतार में खड़े हैं।