बलिया नगर से भाजपा प्रत्याशी दयाशंकर सिंह के समर्थन में चुनावी सभा में सांसद मनोज तिवारी के भोजपुरी में वोटरों के मन को छुआ। बोले, ‘जेकरा घर में बेटी करी बढ़िया पढ़ाई, ओकरा घर में स्कूटी हरहरात आई।’
बुधवार को दुबहर इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा में भोजपुरी गायक और भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने अपना भाषण भोजपुरी में दिया। उन्होंने इस दौरान भीड़ के दिल तक पहुंचने का प्रयास किया। उनकी बातों पर जमकर तालियां बजीं।
मनोज तिवारी ने मुख्तार अंसारी का बिना नाम लिए कहा कि ये लोग जिसकी जमीन पर हाथ रख देते थे, लोग डर के मारे जमीन छोड़ देते थे। ऐसे माफियाओं पर तत्कालीन सरकार का हाथ होता था। मनोज तिवारी ने कहा कि 2017 में भाजपा ने बहुमत मांगा था। जनता ने पूर्ण बहुमत दिया। जिसका नतीजा यह हुआ कि योगी जी ने भय मुक्त सरकार दिया। माफिया के आतंक से यूपी मुक्त हो गई है। कहा कि आज एक समुदाय के लोग कहते हैं कि मैं किसी को भी वोट दे दूंगा पर भाजपा को नहीं।
सवालिया अंदाज में बोले, मैं पूछना चाहता हूं कि आप सिर्फ इसलिए वोट नहीं दोगे कि भाजपा ने राममंदिर बनवाया है ? भाजपा किसी की विरोधी नहीं है। भाजपा सरकार ने सबका साथ सबका विकास के मंत्र के साथ घर बनवाया और शौचालय भी दिया। भाजपा ने इस बार संकल्प लिया है कि इंटर में 70 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाली बेटियों को स्कूटी देंगे। किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी। वृद्ध महिलाओं को रोडवेज बसों में फ्री यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
लखनऊ : उत्तर विधानसभा में मतदान के अंतिम घंटे उमड़ी भीड़
इस अवसर पर सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त और राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद भी उपस्थित थे। संचालन संजय मिश्रा ने किया। भाजपा प्रत्याशी दयाशंकर सिंह ने स्वागत किया।