भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार (25 फरवरी) को रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र के बावली बाजार में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रतापगढ़ के जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र कुमार शुक्ला ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र से नागेश प्रताप सिंह भाजपा के उम्मीदवार हैं। शुक्ला ने बताया कि जनसभा की तैयारी में भाजपा प्रत्याशी और कार्यकर्ता जुट गए हैं। पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अमित शाह की प्रस्तावित जनसभा से पार्टी के कार्यकर्ता उत्साहित हैं। इसके पहले अमित शाह प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित कर चुके हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine