प्रतापगढ़ जिले के पट्टी में विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। पट्टी से भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र प्रताप सिंह मोती सिंह के समर्थन में उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का हाथ आतंकवादियों के साथ रहता है। नाम समाजवादी, काम आतंकवादी और प्रदेश में दंगा कराना, कर्फ्यू लगाना, भय व्याप्त करना यही समाजवादी पार्टी का कार्य रहा है। हमारी सरकार विकास की सोच स्पष्ट करती है, सरकार का मतलब समाधान होता है। दमदार सरकार की आवश्यकता है, इसके लिए मोती सिंह को चुनाव जीतना आवश्यक है।
योगी ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि बबुआ की सरकार आई थी तो इसने पहला काम किया कि जिन आतंकवादियों ने अयोध्या की राम जन्म भूमि पर हमला किया था, जिन्होंने काशी संकट मोचन मंदिर पर हमला किया था जहां 28 निर्दोष लोग मारे गए थे समाजवादी पार्टी सरकार इन आतंकवादियों के मुकदमों को वापस लेने का काम करती है। गोरखपुर, कानपुर, बिजनौर में सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे, उन मुकदमों को वापस लेने का कार्य सपा सरकार ने किया था। रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर जो हमला हुआ था उस मुकदमे को भी समाजवादी पार्टी सरकार ने वापस लेने का कार्य किया। जिस सीरियल ब्लास्ट में 56 लोग मारे गए थे। कोर्ट का बड़ा फैसला आया कि 38 आतंकवादियों को फांसी की सजा दी गई है और 11 को आजीवन कारावास की सजा दी गई है।
उन्होंने कहा कि सपा सरकार के समय प्रदेश में लगातार सांप्रदायिक दंगे होते रहे। बसपा सरकार में सांप्रदायिक दंगे हुए। भारतीय जनता पार्टी के 5 वर्ष के कार्यकाल में एक भी दंगा नहीं हुआ है। पहले जहां कर्फ्यू लगता था आज वहां कावड़ यात्रा निकल रही है, जहां बमबाजी होती थी आज वहां पर हर हर बम बम का नारा लगाते हुए शिवभक्त निकलते हैं। यही है नए भारत का नया उत्तर प्रदेश।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा सरकार ने दिव्यांगों की पेंशन रोक दी थी। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने प्रदेश में एक करोड़ दिव्यांग जनों को और एक करोड़ विधवा महिलाओं को 12000 सालाना पेंशन देने का कार्य कर रही है। कोरोना वैक्सीन का ही प्रभाव है कि तीसरी वेब नहीं आई। कोरोना कब आया और कब चला गया पता ही नहीं चला। कोरोना को वैक्सीन ने नियंत्रित किया है। लोग वैक्सीन को लेकर भी तो प्रचार करते थे। फ्री में सबको वैक्सीन दी गई राशन का डबल डोज सभी को मिल रहा है। पहले मोहर्रम में बिजली दी जाती थी, होली और दिवाली पर बिजली गायब रहती थी। आज सबको बिजली पर्याप्त मात्रा में 22 से 24 घंटे मिल रही है। 2017 के पहले बिजली नहीं मिलती थी गरीबों को फ्री में बिजली का कनेक्शन दिया गया।
योगी ने कहा कि 2017 में हमारी सरकार बनने के बाद हमने पहला काम किया कि अन्नदाता किसानों के ऋण को माफ किया और प्रतापगढ़ जिले में 58,000 से अधिक एवं उत्तर प्रदेश में 86 लाख से अधिक किसानों का कर्ज माफ किया गया। वर्तमान में 5,64,000 से अधिक किसानों को 6000 रूपये सालाना दिया जा रहा है। बेटियों की सुरक्षा के लिए सरकार ने एंटी रोमियो टीम का गठन किया। हमने गौमाता को काटने नहीं दिया और अन्नदाता की फसलों को नष्ट नहीं होने देंगे। हमने प्रदेश में सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर बूचड़खाने को बंद किया।
सरकार ने तय किया है कि वर्तमान में हम एक करोड़ नौजवानों को स्मार्टफोन दे रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत किया कि स्मार्ट फोन और लैपटॉप का वितरण नहीं होना चाहिए। हम कहते हैं कि आज हम एक करोड़ टेबलेट और स्मार्टफोन दे रहे हैं चुनाव बाद हम दो करोड़ देंगे। 60 वर्ष से अधिक हर माता और बहनों को परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा कराई जाएगी, स्कूटी हम फ्री में उपलब्ध कराएंगे। विपक्ष परेशान है कि पैसा कहां से आ रहा है हम कह रहे हैं कि अभी तो यह झलक है, बाकी चीजें होना अभी बहुत कुछ बाकी है ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश को देश की नंबर एक अर्थव्यवस्था बनाना है। हम दो काम करते हैं हमारा बुलडोजर केवल हाईवे और एक्सप्रेस हुए ही नहीं बनाता हमारा बुलडोजर और भी काम करता है। हमने बुंदेलखंड को डकैतों से मुक्त कर दिया है। आज बुंदेलखंड में कोई भी डकैत नहीं बचा है यह बुलडोजर का कमाल है। पैसा विकास के लिए भी और गरीब कल्याण के लिए भी हमारा बुलडोजर ही पर्याप्त है। यह बुलडोजर अवैध कमाई को निकालता है।